सफलता पाने का मंत्र भाग्यांक द्वारा
बहुत से लोगो को अपनी राशी पता नहीं होती हैं उन सभी के लिए केवल उनके भाग्यांक जन्म तारीख की संख्याओ का जोड़ 24-10-1970=2+4+1+1+9+70+=6 सफलता पाने का मंत्र यहाँ पर दिया जा रहा हैं |
भाग्यांक 1
एक ही ब्रांड की वस्तुए ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल करे तथा दुसरो की ज़रुरतो पर भी ध्यान दिया करे, नित्य किसी योग्य याचक को यथा संभव कुछ द्रव्य आदि दान किया करे |
भाग्यांक 2
अपनी सोच को स्थिर रखे प्रतिदिन वस्त्र परिवर्तन किया करे तथा नित्य किन्ही दो बच्चो को दूध दान किया करे |
भाग्यांक 3
केवल अपना लिखा ही व्यव्हार में लाये तथा दुसरो की राय लेकर ही अपनी लग्नशीलता बनाये रखे |
भाग्यांक 4
अपनी ज़रुरतो के अनुसार खर्चा अवश्य करे कंजूसी ना करे, सोने का कोई भी एक आभूषण अवश्य पहने |
भाग्यांक 5
अपंग, व्यक्ति की सहायता किया करे, पीले रंग के पुष्प जीवन साथी को हर माह भेंट करे |
भाग्यांक 6
दकियानूसी व पुराने विचार ना रखे, कवर लगी गद्देदार कुर्सी का प्रयोग किया करे |
भाग्यांक 7
प्रतिदिन ललाट पर रोली का तिलक लगाये तथा अन्धविश्वासी ना बने |
भाग्यांक 8
हरे रंग का रुमाल प्रयोग करे तथा भावनात्मक लगाव एक सीमा तक ही रखे |
भाग्यांक 9
आँखों में कोई भी एक सुरमा प्रयोग करे तथा विद्यार्थियो की सहायता किया करे |