शाबर काली रक्षा मंत्र
……………………………
|| ॐ कालिका देवी ! काल रूपिणी ! महाकाल ! नव नाडी ! बहत्तर जाली ! मम भयं हर हर ! सर्व रक्षाम कुरु कुरु स्वाहा ||
११ दिन तक नित्य १००८ बार जाप करें ।
लोबान का धुप लगायें ।
संभव हो तो चमेली के तेल का दिया जलाएं ।
रात्रि 9 से 4 के बीच जाप करे ।
सभी प्रकार के रक्षा प्रयोगों में प्रयोग किया जा सकता है ।
अपने लिए मम तथा दुसरे के लिए करने पर मम के स्थान पर जिसकी रक्षा के लिए प्रयोग कर रहे हैं उसका नाम बोलेंगे ।
११ बार पढ़कर रेखा खींचें तो रक्षा चक्र बनेगा ।
भोजपत्र पर लिखकर १०८ बार पढ़कर रक्षा ताबीज बना सकते हैं ।
काली मिर्च के दानों पर १००८ बार पढ़कर घर के चरों ओर घेरा बनाकर घर बंधन कर सकते हैं ।

X