मेष राशिफल – 2016(Aries Horoscope  2016) : चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

मेष राशि स्वरूप – मेंढा जैसा, राशि स्वामी मंगल, अग्नि तत्व: उग्र स्वभाव, अल्प संतति वाला।
मेष मित्र-राशियाँ – सिंह, तुला और धनु राशियाँ इनकी मित्र होती है ।

मेष शत्रु-राशियाँ – मिथुन, कन्या राशि ।

मेष राशि रत्न – मूंगा रत्न ।

मेष शुभ रुद्राक्ष- तीन मुखी ।

मेष अनुकूल-रंग – लाल, पीला, गेरुआ ।

मेष शुभ-दिन – मंगलवार, रविवार, वृहस्पतिवार ।

मेष अनुकूल-देवता- शिवजी, भैरव जी, श्री हनुमान जी,

मेष अनुकूल-ग्रह- सूर्य, वृहस्पति, चन्द्र,

मेष व्रत उपवास- मंगलवार

मेष  अनुकूल अंक – 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72

मेष अनुकूल तारीखें- 9, 18, 27

मेष सकारात्मक तथ्य- कुटुम्ब को पालने वाले, चुनौती को स्वीकार करने वाले, सदैव क्रियाशील

मेष नकारात्मक तथ्य- अधीर, अविवेकी, स्वार्थी, ईर्ष्यालु, व्यर्थ घमंडी, अहंकारी, मोटे

मेष दिशा- पूर्व

इस राशि  कि मशहूर हस्तियां –  रवि शंकर, रामनाथन कृष्ण, चार्ली चैपलिन

प्रत्येक वर्ष की भाँति एक बार पुनः वर्ष की शुरूआत में ही शनि वृश्चिक में और गुरू सिंह में प्रवेश कर रहा है। राहु और केतु 31 जनवरी तक अपनी वर्तमान अवस्था में रहेंगे, तत्पश्चात् राहु सिंह में तथा केतु कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। ग्रह आपकी ज़िन्दगी को कैसे प्रभावित करते हैं? ऐसे कौन-कौन से दिन हैं जिस दिन आपको एहतियात बरतने की आवश्यकता है। चलिए वैदिक ज्योतिष पर आधारित राशिफल के ज़रिए जानते हैं इन सवालों के सटीक जवाब।

पारिवारिक जीवन

परिवार के सदस्यों के साथ बेहतर संबंध बनाकर चलना होगा। आपका सातवां भाव पाप-कर्तरी योग से प्रभावित है, इसलिए इस अवधि में आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना होगा। वैसे मेष राशि के जातक जल्द ही नाराज़ हो जाते हैं और बाद में अफ़सोस भी ज़ाहिर नहीं करते हैं। जीवनसाथी के साथ बेहतर रिश्ते निभाने के लिए आपको अपने स्तर पर प्रयासरत रहना होगा। माता के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे, लेकिन चंद्रमा के सिंह, वृश्चिक या कुम्भ में प्रवेश करने पर झगड़ा होने की संभावना है। अतः थोड़ा सावधान रहें। पिता के साथ कुछ अनबन हो सकता है, जो आपके अंतःक्लेश के कारण होगा, इसलिए अंतःक्लेश को अपने उपर हावी न होने दें। संतान का वज़न अचानक बढ सकता है जिससे आपको परेशानी हो सकती है, अतः संतान के स्वास्थ्य का उचित ख़्याल रखें।

स्वास्थ्य

इस साल आपकी सेहत ठीक-ठाक रहेगी। अगस्त तक किसी गंभीर बीमारी से आपको परेशानी नहीं होगी, लेकिन कुछ सामान्य सी दिक्क़तें जैसे – पेट में दर्द, बदहज़मी, जोड़ों और घुटनों में दर्द संबंधी शिकायत हो सकती है। जननांगों से संबंधित विकार होने की संभावना है। अगस्त के बाद आपकी सेहत अचानक से बिगड़ सकती है और अस्पताल में भी जाने की नौबत आ सकती है। अतः पूरी तरह से सतर्क रहें।

आर्थिक स्थिति

शेयर बाज़ार से दूरी बनाकर ही रहें तो बेहतर होगा। निवेश करने से ज़्यादा बचाने के बारें में सोचना आपके लिए फ़ायदेमंद होगा। अगस्त के बाद से आपको लाभ होने लगेगा और जमापूंजी में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। जो लोग शनि या राहु की महादाशा या अंतरदशा से गुजर रहें हैं उन्हें अधिक सावधान रहने की ज़रूरत है।

नौकरी

आपके दसवें भाव का स्वामी आठवें भाव में है और यह ग्यारहवें भाव का भी स्वामी है। आपके ग्यारहवें घर में केतु के गोचर होने का भी योग है। इस अवधि में आलस्य का पूरी तरह से त्याग करें और प्रत्येक काम में अपना बेहतर योगदान देने की कोशिश करें। आपकी सभी इच्छाएँ पूरी होगी, लेकिन इसमें थोड़ा वक़्त लगेगा। इसमें हताश या निराश होने जैसी कोई बात नहीं है। अगस्त आपके लिए अच्छे दिन लेकर आएगा। गुरु की दृष्टि धनु पर है, जबकि वह राहु के साथ युति भी कर रहा है। जिसके कारण यह कहना मुश्किल है कि कब आपका भाग्य साथ देगा और कब नहीं। ऐसे समय में आपके लिए यही अच्छा होगा कि आप अपने कर्मों पर विश्वास रखें।

कारोबार

कारोबार के लिए यह साल मिला-जुला परिणाम देने वाला है। नए कारोबार को शुरु करने में विलंब हो सकता है। काम अधूरे रहने के कारण आपको निराश होना पड़ सकता है। लेकिन कुछ ही समय में आप पाएंगे की सबकुछ आपके अनुकूल हो रहा है, इसलिए चिंता करने की कोई ख़ास आवश्यकता नहीं है। धन का आगमन निर्वाध रूप से होगा, लेकिन वित्तीय मामलों में हानि होने की संभावना है। अगस्त के महीने से स्थितियाँ बदलने लगेगी, लेकिन सावधानी बरतने की ज़रूरत साल भर है, ख़ासकर पैसों के मामलों में।

प्रेम-संबंध

इस साल आपके प्रेम-संबंधों में मिठास की कमी रहेगी। अपने से भिन्न स्तर के इंसान से प्यार हो सकता है। ऐसे रिश्तें बनाने से परहेज़ करें, यह आपके लिए नुक़सानदायक हो सकता है। अगस्त के बाद स्थितियाँ और बिगड़ने वाली हैॆं, आपको अधिक क्रोध आएगा, जो संबंधों के ख़राब होने का एक महत्वपूर्ण कारण होगा।

सेक्स लाइफ़

इस साल आपकी सेक्स लाइफ़ तनाव से भरी रहेगी। जिसके कारण आपको यौन सुख की प्राप्ति न के बराबर होगी। पुरुषों को शिथिलता का आभास होगा, जिसके पीछे का कारण तनाव और थकान होगी। यह साल यौन सुख के लिए अनुकूल नहीं है, इसलिए कोशिश करें कि अपने जीवनसाथी के साथ ही संबंध स्थापित करें, न कि किसी और पार्टनर के साथ। हालाँकि इसकी अधिकता से परहेज़ करना आपकी सेहत के लिए बेहतर होगा।

सावधानी बरतने वाले दिन

14 मार्च से 14 अप्रैल, 1 सितंबर से 10 अक्टूबर और 16 नवंबर से 27 दिसंबर के बीच की अवधि में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें।

करने योग्य

आपका लग्नेश मंगल है, इसलिए आपके लिए यह आवश्यक है कि आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ में रोज कनकधारा स्त्रोत और श्रीसुक्त का पाठ करें। घर के आसपास साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें।

वृष राशिफल –  2016 (Taurus Horoscope  2016) Vrishabh Rashifal :  ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

राशि स्वरूप: – बैल जैसा, राशि स्वामी- शुक्र, भूमि तत्व, रजो गुणी, दृढ़ शरीर ।

मित्र राशियां:- कुम्भ तथा मकर,

शत्रु राशियां:- सिंह, धनु और मीन,

राशि प्रकृति व स्वभाव:- ज्यादातर सौम्य स्वभाव वाले होते है.

राशि रत्न:- हीरा

शुभ रुद्राक्ष:- छह मुखी रुद्राक्ष

अनुकूल रंग:- श्वेत और नीला,

शुभ दिवस:- शुक्रवार, शनिवार तथा बुधवार,

अनुकूल देवता:- श्री लक्ष्मी जी और श्री सरस्वती देवी जी,

व्रत उपवास:- शुक्रवार,

अनुकूल अंक:- 6,

अनुकूल तारीखें:- 6, 15, 24,

सकारात्मक तथ्य:- गुरु-भक्त, कृतग्य, दयालु,

नकारात्मक तथ्य:- दुराग्रही, कानो का कच्चा, आलसी,दिशा:- दक्षिण

इस राशि  कि मशहूर हस्तियां :-  रवीन्द्रनाथ टैगोर, महारानी एलिजाबेथ, कार्ल मार्क्स, विलियम शेक्सपियर

जैसा कि आप भी जानते है कि पूरा ज्योतिष ग्रहों पर ही टिका हुआ है। इसलिए भविष्यफल जानने से पहले यह भी जानना ज़रूरी है कि ग्रहों की चाल कैसी है। वर्ष की शुरूआत शनि के वृश्चिक और गुरु के सिंह में प्रवेश करने के साथ हो रही है। वहीं 31 जनवरी तक अपनी वर्तमान अवस्था में रहने के पश्चात् राहु सिंह में और केतु कुम्भ में प्रवेश रहें हैं। ग्रह आपकी ज़िन्दगी को कैसे प्रभावित करते हैं? ऐसे कौन-कौन से दिन हैं जिस दिन आपको एहतियात बरतने की आवश्यकता है। चलिए वैदिक ज्योतिष पर आधारित राशिफल के ज़रिए जानते हैं इन सवालों के सटीक जवाब।

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन बेहतर रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ सुनहरा पल व्यतीत होगा। हालाँकि पार्टनर की बातों पर ध्यान न देना थोड़ी परेशानी की सबब बन सकता है। आपके सातवें भाव का स्वामी शनि है, जो हमेशा आपको सकारात्मक परिणाम देगा। यह आपकी ख़ुशियों में कभी भी बाधा डालने वाला नहीं है। माता के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है और उनकी सेहत ख़राब होने के कारण आपको परेशानी भी हो सकती है। यह आपकी ज़िम्मेवारी है कि आप उनकी सेहत की देख-भाल करें। पिता के साथ आपकी और आपके जीवनसाथी के संबंध अच्छे रहेंगे। हालाँकि आपके जीवनसाथी और माता के साथ अनबन होने की संभावना है।

स्वास्थ्य

इस साल आप बेहतर स्वास्थ्य के धनी रहने वाले हैं। वज़न बढने से बचने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अगस्त के बाद अचानक आपका वज़न बढ सकता है। स्वास्थ्य संबंधी छोटी-से-छोटी दिक्क़तों को भी नज़रअंदाज़ न करें। पेट, आँत, घुटने, सरदर्द और आँखों में कुछ दिक्क़तें हो सकती है। दिनचर्या में व्यायाम शामिल करना आपके लिए कारगर होगा।

आर्थिक स्थिति

नए साल में आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहने वाली है। हालाँकि अगस्त के बाद बेहतर मुनाफ़ा प्राप्त होने वाला है। एकाधिक स्रोतों से धन का आगमन होगा। स्टॉक बाज़ार में निवेश कर सकते हैं, लेकिन अगस्त के बाद का समय इसके लिए अनुकूल है। भावनाओँ में बहने से परहेज़ करें और अपने ख़र्चों पर नियंत्रण रखें। इस साल आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी झोली इस वर्ष खाली नहीं रहने वाली है।

नौकरी

जो लोग वर्तमान समय में नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए थोड़ा कठिन समय हो सकता है। कार्यस्थल पर आपके विरूद्ध षड्यंत्र रचे जाने की संभावना है। आप कुछ ऐसे मामलों में भी दोषी क़रार दिए जा सकते हैं जिसमें आपकी संलिप्तता है ही नहीं। इस वर्ष नौकरी छोड़ने की भी आप योजना बना सकते हैं। हालाँकि चिंता करने और ज़्यादा तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है, सबकुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा। अपने वरिष्ठों के साथ संबंध क़ायम रखें। जो लोग सरकारी नौकरी कर रहें हैं उनको भी इस वर्ष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कारोबार

व्यापार के मामले में यह साल बहुत ही अच्छा जाने वाला है। उन लोगों के लिए तो यह साल सोने पे सुहागा है जो लोग अपनी पत्नी के साथ मिलकर कारोबार कर रहे हैं। कुछ लोग आपके ख़िलाफ़ साजिश भी रच सकते हैं। अगस्त तक ब्याज़ पर पैसे देने से पूरी तरह परहेज़ करें। कुछ दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन कुल मिलाकर सफलता और समृद्धि आपके साथ रहेगी। पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी और एकाधिक स्रोतों से धन का आगमन होगा। हालाँकि जमापूंजी के प्रति सावधान रहने की दरकार है।

प्रेम-संबंध

प्रेम-संबंधों के लिए सुनहरा वर्ष है। अपने प्रियतम के साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा वक़्त बिताएंगे। पूरे साल आपके प्रेम-संबंधों में मधुरता बरक़रार रहेगी। अगस्त माह की शुरूआत में कुछ ग़लतफ़हमी हो सकती है, लेकिन थोड़े समय बाद सबकुछ पहले जैसा हो जाएगा। बुध का सिंह या कुम्भ में गोचर होने पर आप दोनों के बीच शक़ पैदा हो सकता है। ऐसे समय में गुस्सा न करें और अपने जीवनसाथी पर किसी प्रकार का संदेह भी न करें, अन्यथा बेहतर संबंध भी बदतर हो सकता है।

सेक्स लाइफ़

इस वर्ष आपकी कामोत्तेजना प्रबल रहेगी और आपको पूरे साल भौतिक सुखों की प्राप्ति भी होगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो जीवनसाथी से आपको बेहतर आनंद नहीं मिलेगा। आप संबंधों में ख़टास महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ यह दूरी अन्य संबंधों को भी जन्म दे सकती है। अनैतिक संबंध भी पनपने के आसार हैं।

सावधानी बरतने वाले दिन

जब कभी चंद्रमा सिंह, धनु, कुम्भ या मेष में प्रवेश करे, उस अवधि में अपने क्रोध पर काबू रखें और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। इस अवधि में महत्वपूर्ण निर्णय न लें। वहीं जब मंगल का वृश्चिक, कुम्भ, मेष या सिंह में गोचर हो, उस समय भी धैर्य से काम लें। 19 मार्च से 13 अप्रैल और 12 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच कर्ज़ लेने और परिवार से संबंधित महत्वपूर्ण फ़ैसले लेने से परहेज़ करें।

करने योग्य

ख़ुद पर नियंत्रण रखना सबसे बड़ा उपाय होता है, लेकिन यह सबके बस की बात नहीं है। यदि आप शनि की दशा या महादशा से गुजर रहें हैं तो दशरथ कृत शनि स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ करें। गुरु की दशा और महादशा की स्थिति में बृहस्पति बीज़ मंत्र का पाठ करना कारगर होगा। गुरुवार के दिन पीला वस्त्र पहनें और उपवास रखें। यदि राहु या केतु की दशा चल रही है तो देवी कवच और दूर्गा सप्तशती का दिन में तीन बार पाठ करना आरंभ कर दें। आपकी सभी बाधाएँ दूर होंगी।

मिथुन राशिफल – 2016(Gemini Horoscope  2016) Mithun Rashifal: का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

राशि स्वरूप – स्त्री-पुरुष आलिंगनबद्ध, राशि स्वामी- बुध, वायु तत्व: तमो गुणी, मध्यम कामी ।

मित्र राशियां:- तुला, सिंह, कन्या, कुम्भ,

शत्रु राशियां:- कर्क, वृष, मेष,

प्रकृति:- क्रूर स्वभाव, धातु प्रकृति,

राशि रत्न:- पन्ना,

शुभ रुद्राक्ष: चार मुखी रुद्राक्ष

अनुकूल रंग:- हरा,

शुभ दिन:- बुधवार

अनुकूल देवता:- गणपति, मां सरस्वती, मां दुर्गा जी

व्रत-उपवास:- बुधवार,

अनुकूल अंक:- 5,

अनुकूल तारीखें:- 5, 14, 23,

अनुकूल वर्ष:- 21, 30, 39, 48, 57, 66, व 75वां वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण,

व्यक्तित्व:- चतुर, निडर, बुद्धिमान,

सकारात्मक तथ्य:- कुशल व्यापारी, वाक् पटु,

नकारात्मक तथ्य:- निर्मोही, आत्मकेंद्रित, निष्ठुर

दिशा:- पश्चिम

मिथुन राशि मशहूर हस्तियां :-  नरगिस, सुनील दत्त, पॉल मेकार्टनी, जॉर्ज फर्नांडीस, एंजेलीना जोली, ऐनी फ्रैंक

वर्ष की शुरूआत शनि के वृश्चिक और बृहस्पति के सिंह में प्रवेश करने के साथ हो रही है। 31 अगस्त तक अपनी वर्तमान राशि में रहने के बाद राहु सिंह में तथा केतु कुम्भ में प्रवेश करेंगे। इन भविष्यवाणियों के साथ हम चाहते हैं कि आपका नया साल बेहतर तरीके से गुजरे। इसके लिए हम तमाम विषयों पर चर्चा करेंगे जैसे – कौन-कौन सा दिन आपके लिए सबसे बेहतर होगा, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, पारिवारिक स्थिति, नौकरी-व्यवसाय, प्रेम-संबंध इत्यादि। हम आशा करते हैं कि यह साल आपको ढेरों ख़ुशियाँ प्रदान करने वाला साबित होगा।

पारिवारिक जीवन

जीवनसाथी के साथ पूरे साल आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे। आप दोनों के बीच कुछ सामान्य सा विवाद हो सकता है, लेकिन इससे आपके संबंधों पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ने वाला है। अगस्त तक पार्टनर की बातों को तरज़ीह देना आपके बेहतर रिश्तों के लिए ज़रूरी है। माता के साथ ख़ुशियों से भरा पल व्यतीत होगा और उनका स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा। पिता जी और आपके बीच कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है। हालाँकि पिता जी को कारोबार में अच्छा मुनाफ़ा होगा और सफलता भी मिलेगी। जीवनसाथी के साथ आपके भाई-बहन या परिवार के किसी अन्य सदस्य का झगड़ा हो सकता है।

स्वास्थ्य

आपका स्वास्थ्य इस वर्ष आपको परेशान कर सकता है। शनि की दशा की स्थिति में आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है। स्वास्थ्य के प्रति सज़ग रहना आपके लिए बहुत ज़रूरी है। कंधा, जांघ, गुप्तांग और लिवर से संबंधित दिक्क़तें हो सकती हैं। आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम और सुपाच्य भोजन का सेवन कारगर होगा। साल के अंत तक पीठ-दर्द की भी शिकायत हो सकती है।

आर्थिक स्थिति

इस वर्ष आपकी वित्तीय स्थिति बक़ायदा ठीक-ठाक रहने वाली है। वैसे चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है, कोई बड़ा नुकसान नहीं होने वाला है। कार्यस्थल पर अपनी मौज़ूदगी को लेकर सज़ग रहें तथा अधिक व्यय करने से परहेज़ करें। किसी प्रकार के ऋण लेने से भी पूरी तरह दूर रहें। लोन लेकर कोई कार्य शुरू न करें। जमापूंजी से ही नए कार्य का आरंभ करें तो उचित होगा।

नौकरी

नौकरी के मामले में यह साल आपके लिए अच्छा रहने वाला है, ख़ासकर अगस्त माह के बाद। इस अवधि में आपके कामों की तारीफ़ होगी। आपकी संगत के लोग आपकी वाक्-कला की प्रशंसा करेंगे। आपकी समझदारी और हाज़िरजवाबी के कारण लोग आपके साथ उठना-बैठना पसंद करेंगे। अपने क्रोध पर काबू रखें तथा आवेग में आकर किसी को बुरा-भला कहने से बचें। यदि आप मीडियाकर्मी हैं तो बेहतर लाभ मिलने वाला है। इंजीनियरिंग और टेक्निकल क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए भी साल अच्छा गुजरने वाला है। नए साल में चारों तरफ़ से आपको सफलता मिलेगी।

कारोबार

इस साल कारोबार में अच्छी सफलता मिलने वाली है और बेहतर लाभ भी होगा। ग़ैरपरंपरागत तरीकों से भी आपको लाभ प्राप्त होगा। विभिन्न प्रकार के स्रोतों से धन का आगमन होगा। जो लोग सूद-ब्याज़ पर पैसे देते हैं उनको भी ख़ासा मुनाफ़ा होने वाला है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी सफलता मिलेगी। अधिवक्ता वर्ग के लिए भी यह साल बेहतर रहने वाला है।

प्रेम-संबंध

शुक्र आपके पांचवें भाव का स्वामी है, जिसके कारण आप काफ़ी रोमांटिक नज़र आ रहे हैं। इस साल आपके पार्टनर के साथ आपका संबंध बेहद ही ख़ास रहने वाला है। आप दिमागी रूप से शांत और एकाग्रचित कम ही रहेंगे। हालाँकि इस पर आपको विचार करने की आवश्यकता है, तभी आपके संबंध बेहतर होंगे। वैसे प्रेम-संबंधों को लेकर ज़्यादा चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि पूरे साल आपके संबंध बेहतर ही रहने वाले हैं।

सेक्स लाइफ़

इस साल आपकी सेक्स लाइफ़ बेहद ही ख़ास रहने वाली है। आप कल्पना से ज़्यादा सुख प्राप्त करेंगे। यौन सुखों की भरपूर प्राप्ति होगी। यौन सुख वर्तमान जीवनशैली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आपको इसमें कल्पना की बजाय वास्तविक सुखों की प्राप्ति भी होगी। हालाँकि दाम्पत्य जीवन को लेकर पूरे साल आपको सतर्कता बरतनी चाहिए।

सावधानी बरतने वाले दिन

ऐसे समय में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें जब चंद्रमा वृश्चिक, वृषभ या मकर में प्रवेश करे। इस बात को 30 अप्रैल से 16 जुलाई और 24 अगस्त से 19 सितंबर तक विशेषकर ध्यान में रखें। ख़ुद को किसी भी प्रकार के झगड़ें से दूर रखें और अपने क्रोध पर काबू रखें, ख़ासकर जब सूर्य सिंह, वृश्चिक और कुम्भ के साथ बैठा हो।

करने योग्य

सभी प्रकार के बाधाओं से बचने के लिए अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें। यदि शनि की महादशा चल रही है तो नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। उपरोक्त तारीख़ों में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें। यदि गुरु की महादशा या प्रत्यंतर दशा चल रही हो तो प्रत्येक गुरुवार गाय को आधा किलो चना खिलाएँ। गुरु के प्रभाव को कम करने के लिए पीला वस्त्र या वस्तु दान करें। यदि राहु या केतु की महादशा चल रही हो तो नियमित रूप से देवी कवच का पाठ करें। भैरव जी के मंदिर जाकर भी दान करना आपके लिए कारगर होगा। अन्य किसी ग्रह के प्रभाव से बचने के लिए विष्णु सहस्त्र नाम स्त्रोत का पाठ करें।

कर्क राशिफल – 2016(Cancer Horoscope  2016) Karka Rashifal: ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

कर्क राशि स्वरूप – केकड़ा, राशि स्वामी- चंद्रमा, जल तत्व- उग्र स्वभाव, अल्प संतति वाला, शीघ्र कामी

कर्क  राशियां :-  वृश्चिक, मीन, तुला, कर्क  राशियां:- मेष, सिंह, धनु, मिथुन, मकर, व कुम्भ
कर्क अनुकूल रत्न:- मोती, मूंगा

कर्क शुभ रुद्राक्ष: दो मुखी रुद्राक्ष

कर्क अनुकूल रंग:- सफेद, क्रीम

कर्क शुभ दिन:- सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार

कर्क अनुकूल देवता:- शिवजी, गौरी

कर्क व्रत-उपवास:- सोमवार, वृहस्पतिवार
कर्क अनुकूल अंक:- 2

कर्क अनुकूल तारीखें:- 2, 11, 20, 29

कर्क व्यक्तित्व:- अध्ययनप्रिय, जलप्रिय, भावुक, कुशल प्रबंधक

कर्क सकारात्मक तथ्य:- कल्पनाशील, योजनाएं बनाने वाला, वफादार

कर्क नकारात्मक तथ्य:- सदा कोई न कोई रोग, आलस्य, अक्षमशील द्वेषी

कर्क दिशा:- उत्तर

कर्क राशि की मशहूर हस्तियां :-  दलाई लामा, जॉर्ज माइकल, जेसिका सिम्पसन, नेल्सन मंडेला

वर्ष की शुरूआत में ही शनि वृश्चिक में और गुरू सिंह में प्रवेश कर रहा है। राहु और केतु 31 जनवरी तक अपनी वर्तमान अवस्था में रहेंगे, तत्पश्चात् राहु सिंह में तथा केतु कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। ग्रह आपकी ज़िन्दगी को कैसे प्रभावित करते हैं? ऐसे कौन-कौन से दिन हैं जिस दिन आपको एहतियात बरतने की आवश्यकता है। चलिए वैदिक ज्योतिष पर आधारित राशिफल के ज़रिए जानते हैं इन सवालों के सटीक जवाब।

पारिवारिक जीवन

ऐसा कहा जाता है कि शनि चंद्रमा का शत्रु है। और यह सच भी है, जिसके कारण कर्क राशि के जातकों को दाम्पत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस वर्ष आपको कुछ दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसके पीछे आपके पार्टनर का हाथ नहीं होगा, बल्कि परिवार के किसी अन्य सदस्य के कारण विवाद उत्पन्न होगा। अगस्त के बाद परिवार का माहौल बेहतर होगा। प्रियतम के साथ संबंध अच्छे हो जाएंगे और स्थितियाँ पहले से बेहतर हो जाएंगी।

स्वास्थ्य

पूरे वर्ष आपकी सेहत ठीक-ठाक रहने वाली है। गैस, अपच, आँख, घुटनों और नसों से संबंधित परेशानियाँ हो सकती है। हालाँकि ज़्यादा दवा लेने से परहेज़ करेेें, अति आवश्यक होने पर आयुर्वेदिक दवा का सेवन कर सकते हैं। गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच नीम पाउडर लेना कारगर हो सकता है। यह आपको कई सारी बीमारियों से बचा सकता है।

आर्थिक स्थिति

गुरु अपने आगे वाले घर में प्रवेश कर रहा है और राहु अपनी वर्तमान अवस्था यानी धन भाव में ही रहने वाला है। इसलिए आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। किसी के उपर ज़्यादा विश्वास न करें, क्योंकि कुछ लोग आपके विरूद्ध षड्यंत्र रच सकते हैं। अपने क्रिया-कलापों पर ध्यान दें और बेकार में पैसे ख़र्च करने से बचें।

नौकरी

इस वर्ष आप ऐसा महसूस करेंगे की आप सबसे ऊँचे पायदान पर हैं। यह साल वास्तव में आपके लिए रोमांचक और शानदार रहेगा। आपके छठे भाव के स्वामी की दृष्टि छठे भाव के साथ-साथ दसवें भाव पर भी है। हालाँकि राहु के साथ युति होने पर कुछ परेशानियाँ हो सकती है, लेकिन हताश होने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि इस युति का कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। सहकर्मियों के साथ कुछ तर्क-वितर्क हो सकता है। यह साल नौकरी बदलने और पदोन्नती के लिए बेहतर है। इसलिए चिंता न करें और सुकून से ज़िन्दगी का आनंद लें।

कारोबार

यदि आप एक व्यापारी हैं, तो पूरी दुनिया आपकी ही है, ऐसा ही कुछ समझ लीजिए। इस साल आपको काफ़ी लाभ प्राप्त होने वाला है। नाम और दाम दोनों की प्राप्ति होगी। सफलता आपके कदमों को चूमेगी और आपका प्रदर्शन क़ाबिले तारीफ़ रहेगा। आप अपने विरोधियों को काफ़ी पीछे छोड़ जाएंगे। अहंकार का त्याग करें और क्रोध पर काबू रखें। गुरु की महादशा होने के कारण समय आपके साथ है। यह साल आपके लिए बेहतर सालों में से एक होगा।

प्रेम-संबंध

प्रेम-संबंधों के लिहाज़ से यह साल आपके लिए बेहतर साबित होने वाला है। अपने से अधिक उम्र या अपने से भिन्न स्तर के किसी इंसान से प्यार होने की संभावना है। शनि के आठवें भाव में होने के कारण प्रेम-संबंधों में कुछ दरार आ सकता है। हालाँकि ज़्यादा चिंतित होने की कोई बात नहीं है, अपने स्तर पर कोई ग़लत कदम न उठाएँ। ज़िन्दगी में ख़ुशियाँ ख़ुद-ब-ख़ुद आएगी।

सेक्स लाइफ़

इस वर्ष आपके यौन सुखों में कमी हो सकती है। केतु आपके आठवें भाव में प्रवेश करने जा रहा है। गुप्त अंगों में कुछ दिक्क़तें हो सकती है। पुरुषों को जननांगों में तथा महिलाओं को मासिक धर्म से संबंधित परेशानियाँ हो सकती है। इस वर्ष भरपूर यौन सुख के प्राप्त होने की संभावना कम ही है। जीवनसाथी के अतिरिक्त किसी अन्य पार्टनर के प्रति आपका आकर्षण हो सकता है, लेकिन ऐसे क्रिया-कलापों से दूर ही रहें तो बेहतर होगा, क्योंकि यौन संबंधी रोगों के होने का ख़तरा है।

सावधानी बरतने वाले दिन

17 अप्रैल से 29 जून के बीच किसी प्रकार का निवेश करने से परहेज़ करें। अपने दोस्तों और सगे-संबंधियों से प्यार और आदर के साथ बात करें। 25 जुलाई से 6 सितंबर के बीच किसी प्रकार के तर्क-वितर्क करने से बचें। पूरे साल संयम से काम लेना होगा, विशेषकर जब चंद्रमा सिंह, धनु, कुम्भ और मिथुन में प्रवेश करें। त्वरित निर्णय लेने से परहेज़ करें।

करने योग्य

जो लोग शनि की महादशा से गुजर रहें हैं उन्हें अवश्य ही रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। यदि गुरु की महादशा चल रही हो तो गुरुवार के दिन उपवास करें। ब्राह्मण को वस्त्र और धन दान में देना भी आपको कई सारी बाधाओं से मुक्ति दिला सकता है। राहु या केतु की महादशा में दिन में तीन बार देवी कवच का पाठ करें।

सिंह राशिफल – 2016(Leo Horoscope  2016) Singh Rashifal : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

सिंह राशि स्वरूप :- शेर जैसा, स्वामी – शेर जैसा, स्वामी- सूर्य, प्अग्नि तत्व: रजो गुणी, दृढ़ शरीर, उष्ण प्रकृति, अल्प संतति वाला ।

सिंह मित्र राशियां:- मिथुन, कन्या, मेष व धनु

सिंह शत्रु राशियां:- बृषभ, तुला, मकर, कुम्भ

सिंह अनुकूल रत्न:- माणिक्य, मूंगा

सिंह शुभ रुद्राक्ष: एक मुखी रुद्राक्ष

सिंह अनुकूल रंग:- चमकीला, श्वेत, पीला, भगवा

सिंह शुभ दिन:- रविवार, बुधवार

सिंह अनुकूल देवता:- भगवान सूर्य

सिंह व्रत उपवास:- रविवार

सिंह अनुकूल अंक:- 1

सिंह अनुकूल तारीखें:- 1, 10, 19, 28

सिंह व्यक्तित्व:- प्रबल पराक्रमी, महत्वाकांक्षी, अधिकारप्रियता

सिंह सकारात्मक तथ्य:- खुले दिलो दिमाग वाला, उदार मन, गर्मजोशी

सिंह नकारात्मक तथ्य:- घमण्डी, अति आत्मविश्वासी, अति महत्व का प्रदर्शन

सिंह दिशा:- पूर्व

सिंह मशहूर हस्तियां -: विजयलक्ष्मी पंडित, नील आर्मस्ट्रांग, वी.वी. गिरि,जे आर डी टाटा

जैसा कि आप भी जानते है कि पूरा ज्योतिष ग्रहों पर ही टिका हुआ है। इसलिए भविष्यफल जानने से पहले यह भी जानना ज़रूरी है कि ग्रहों की चाल कैसी है। आइए एक नज़र डालते हैं ग्रहों की चाल पर। वर्ष की शुरूआत शनि के वृश्चिक और गुरु के सिंह में प्रवेश करने के साथ हो रही है। वहीं 31 जनवरी तक अपनी वर्तमान अवस्था में रहने के पश्चात् राहु सिंह में और केतु कुम्भ में प्रवेश रहें हैं। ग्रह आपकी ज़िन्दगी को कैसे प्रभावित करते हैं? ऐसे कौन-कौन से दिन हैं जिस दिन आपको एहतियात बरतने की आवश्यकता है। चलिए वैदिक ज्योतिष पर आधारित राशिफल के ज़रिए जानते हैं इन सवालों के सटीक जवाब।

पारिवारिक जीवन

आने वाला नया साल आपके निजी जीवन को एक नए मुक़ाम पर ले जाने वाला है। आप उन लोगों में से एक है जिनके लिए यह वर्ष शानदार रहने वाला है। यह साल आपको खट्टे और मीठे दोनों प्रकार का अनुभव देने वाला है। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे, लेकिन राहुु की सिंह पर दृष्टि होने के कारण आपके रिश्तों को चोट पहुँच सकता है। पिता के साथ बेहतर ताल-मेल रहेगा। माता के साथ किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो सकती है, लेकिन इसे लेकर ज़्यादा चिंता करने की ज़रुरत नहीं है। परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अन्य रिश्तेदारों से भी संबंध अच्छे रहेंगे।

स्वास्थ्य

पूरे साल आप स्वस्थ रहने वाले हैं। 31 जनवरी के बाद कुछ मानसिक परेशानी हो सकती है, लेकिन हताश होने जैसी कोई बात नहीं है। हालाँकि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन मक्ख़न, घी और मिठाई से दूर रहना आपके लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद होगा, अन्यथा आपका वज़न बढ़ सकता है।

आर्थिक स्थिति

इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति शानदार रहने वाली है। इस समय दिनचर्या में बदलाव करने की कोई ख़ास आवश्यकता नहीं है। आप अपने कार्यों के प्रति गंभीर बने रहेंगे, जिस कारण धन का आगमन भी निर्बाध रूप से होगा। 11 अगस्त के बाद स्थिति में अप्रत्याशित बदलाव होगा और आप यह पाएंगे कि आपकी जमापूंजी में वृद्धि हो रही है।

नौकरी

सेवारत लोगों के लिए यह साल शानदार रहेगा। मान-मर्यादा बढ़ेगी और सहकर्मियों का सहयोग भी मिलेगा। इस समय आपको कुछ ऐसी ख़ुशियाँ मिलेंगी, जिसकी तलाश आपको एक लम्बे अरसे से थी। आप अपने काम को समय से पहले पूरा करने में सफल रहेंगे। नई नौकरी या मेहनताना मिलने की संभावना है। यदि गुरु की महादशा चल रही है तो फिर समय आपका ही है, आपकी सभी इच्छाएँ पूरी होने वाली है। बस ज़रूरत है उस मौक़े को पकड़ने की, बाकी समय आपके साथ तो है ही।

कारोबार

यदि आप कारोबारी हैं तो आपके दोनों हाथों में लड्डू है। आने वाला यह नया साल आपके लिए ढेर सारे सौगात लेकर आ रहा है। इस साल आप अपने पूर्व के अनुभवों के आधार पर सफलता हासिल करेंगे। अगस्त के बाद अपार मुनाफ़ा होने वाला है। जो लोग प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करते हैं, उनको शानदार लाभ प्राप्त होने वाला है। 11 अगस्त के बाद शेयर बाज़ार में पैसे लगाना, फ़ायदे का सौदा होगा। यदि आपके प्रदेश में लॉटरी प्रतिबंधित नहीं है तो उसमें अपना भाग्य आज़मा सकते हैं, सफलता मिलने की संभावना है।

प्रेम-संबंध

अपने प्यार को प्राप्त करने में आप मात्र कुछ ही कदमों की दूरी पर हैं। दिन प्रतिदिन आप अपने प्रेम-संबंधों में मिठास का अनुभव करेंगे। यदि आप अविवहित हैं तो आपके हाथ नए साल में पीले हो सकते हैं। रोमांस के लिए भी समय शानदार है। आपके और प्रियतम के बीच बेहतरीन ताल-मेल बना रहेगा। 11 अगस्त के बाद प्रेम-संबंधों में अद्भूत बदलाव नज़र आएगा।

सेक्स लाइफ़

सेक्स को लेकर सिंह राशि के जातक कुछ ज़्यादा ही उत्साहित नज़र आते हैं। हलाँकि इस वर्ष आपको बेहतर यौन सुख की प्राप्ति होने वाली है। आपके प्रियतम का भी इसमें भरपूर सहयोग मिलेगा। 11 अगस्त के बाद अचानक से आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होने वाली है। यौन संबंधी क्रिया-कलापों से आपको आत्मसंतुष्टि की प्राप्ति होगी।

सावधानी बरतने वाले दिन

उस समय यात्रा करने से परहेज़ करें, जब चंद्रमा सिंह, मकर या मीन में प्रवेश कर रहा हो। ऐसे समय धैर्य और संयम से काम लें। 27 जनवरी से 15 फरवरी के बीच निजी फैसले लेने से परहेज़ करें। मंगल के सिंह, कुम्भ और मीन में प्रवेश की अवधि में भी सतर्कता बरतें। 27 मार्च से 12 अप्रैल के बीच ऑनलाइन ख़रीदारी करने और निवेश करने से बचें।

करने योग्य

यदि मंगल की महादशा चल रही है तो पाँच मंगलवार को हनुमान जी की मंदिर में चना दान करेें। पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ दान-पुण्य करें। यदि गुरु की दशा चल रही है तो कुछ विशेष करने की आवश्यकता नहीं है। राहु और केतु की महादशा की स्थिति में कम-से-कम दिन में तीन बार देवी कवच का पाठ करें। किसी अन्य ग्रह के प्रभाव से बचने के लिए नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कन्या राशिफल – 2016(Virgo Horoscope  2016) Kanya Rashifal :  ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

कन्या राशि स्वरूप – कन्या, स्वामी- बुध, भूमि तत्व, तमो गुणी, मध्यम कामी, शीत प्रकृति

कन्या मित्र राशियां:- मेष, मिथुन, सिंह, तुला

कन्या शत्रु राशि:- कर्क

कन्या अनुकूल रत्न:- पन्ना

कन्या शुभ रुद्राक्ष:- चार मुखी रुद्राक्ष

कन्या अनुकूल रंग:- हरा

कन्या शुभ दिन:- बुधवार, रविवार, शुक्रवार

कन्या अनुकूल देवता:- गणपति जी, सरस्वती देवी, मां दुर्गा देवी

कन्या व्रत उपवास:- बुधवार

कन्या अनुकूल अंक:- 5

कन्या अनुकूल तारीखें:- 5, 14, 23

कन्या व्यक्तित्व:- दोहरा व्यक्तित्व, विद्वान, आलोचक लेख

कन्या सकारात्मक तथ्य:- निरन्तर क्रियाशीलता, व्यावहारिक ज्ञान

कन्या नकारात्मक तथ्य:- बुराई ढूंढना, कलह प्रियता, अशुभ चिंतन

कन्या दिशा:- पश्चिम

कन्या राशि मशहूर हस्तियां :-  मदर टेरेसा, विनोबा भावे, सोफिया लोरेन, एडम सैंडलर

आपने अक्सर सुना कि फलां आदमी के ग्रहों की दशा आजकल ठीक-ठाक नहीं चल रही हैं। आपने बिल्कुल सही सुना है, क्योंकि ग्रहों की दशा बदलने से मनुष्य का भी जीवन काफ़ी हद तक प्रभावित होता है। इसलिए भविष्यफल जानने से पहले ग्रहों की चाल पर एक नज़र डालना बेहद ही ज़रूरी है। ग्रहों की बात करें तो वर्ष की शुरूआत शनि के वृश्चिक में और गुरु के सिंह में प्रवेश करने के साथ हो रही है। राहु और केतु अपनी वर्तमान स्थान पर रहने के पश्चात् यानी 31 जनवरी के बाद राहु सिंह में तथा केतु कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। ग्रहों की चाल की भी बात हमने कर ली, अब आइए देखते हैं कि कुल मिलाकर यह साल कैसा रहेगा आपके लिए?

पारिवारिक जीवन

इस वर्ष जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते उतने मधुर नहीं रहेंगे, जितना कि होना चाहिए। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी बात को लेकर ख़फ़ा रह सकते हैं। इसके पीछे का कारण काम का दबाव, समझदारी की कमी और आपसी सामंजस्य की कमी हो सकती है। माता-पिता के साथ ताल-मेल अच्छे रहेंगे, लेकिन वैचारिक मतभेद होने की संभावना है। भाई और मामा के साथ झगड़ा हो सकता है। हालाँकि 11 अगस्त के बाद रिश्तों में सुधार होने की संभावना है।

स्वास्थ्य

11 अगस्त तक आपकी सेहत कुछ ठीक नहीं रहने वाली है। शारीरिक के साथ-साथ कुछ मानसिक परेशानी भी हो सकती है। गला, पाचन तंत्र, मुँह और आँत से संबंधित बीमारी होने का डर है। इस साल आपको स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है। नियमित रुप से व्यायाम और अंकुरित अनाज़ का सेवन करना आपके लिए फ़ायदेंमंद साबित होगा। कोई पुरानी बीमारी आपकी माता जी को फिर से परेशान कर सकती है। इसलिए माता जी की सेहत की उचित देखभाल करें।

आर्थिक स्थिति

इस साल का अधिकतर समय आपके अनुकूल नहीं है। नुकसान होने की संभावना है। गुरु को धन का कारक माना गया है, लेकिन इस समय यह आपके बारहवें भाव में प्रवेश कर रहा है, जो आपके लिए कुछ आर्थिक परेशानी खड़ी कर सकता है। कुछ अपने ही लोग आपके साथ धोखा-धड़ी कर सकते हैं, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जमापूंजी और लेन-देन के मामले में किसी प्रकार की कोताही न करें। संभव हो तो लिखित रूप मेेेें ही लेन-देन करें। कोई बड़ा-बुज़ुर्ग आदमी आपके साथ ठगी कर सकता है। किसी प्रकार का कर्ज़ लेने से परहेज़ करें।

नौकरी

नौकरी के मामले में आपके लिए शुभ समाचार है, क्योंकि आपका बारहवाँ घर सभी ग्रहों की दृष्टि से मुक्त है। मीडिया में काम करने वालों लोगों के लिए बेहतर समय है। सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। वर्ष की शुरूआत से ही आपकी सफलता का प्रारंभ हो जाएगा, लेेकिन अगस्त के बाद सफल होने के और भी बेहतर मौक़े मिलेंगे। आपको अपने कार्यों में नाम और शोहरत मिलेगी। कुछ ही समय बाद आपके सहकर्मी आपकी मदद करने के लिए आगे आ जाएंगे, जो आपकी सफलता के साक्षी बनेंगे।

कारोबार

यदि आप व्यवसायी हैं तो समय आपके अनुकूल है। पूरे साल कारोबार में आपको लाभ होने वाला है, लेकिन अगस्त के बाद और भी बेहतर लाभ मिलने के आसार हैं। यदि गुरू की महादशा चल रही है तो संयम ले काम लें। बड़ें निवेश करने से परहेज़ करें। शुरूआत से ही पैसे बचाने का प्रयास करें, अगस्त के बाद स्वतः ही निवेश के सभी रास्ते खुल जाएंगे। अगस्त के पहले साझा कारोबार न करें।

प्रेम-संबंध

इस वर्ष आपके प्रेम-संबंध बेहतर रहने वाले हैं। बिगड़े हुए रिश्तों के बनने की संभावना है। यदि किसी के साथ रिश्ते निभाने की सोच रहें हैं तो इसके लिए समय गवाही देने के लिए तैयार है। जो लोग पहले से ही किसी के साथ रिश्ते निभा रहे हैं, उनको भी अपने रिश्तों में आनंद की अनुभूति होगी। अपने रिश्तों को लेकर सावधान रहें और पार्टनर के उपर किसी प्रकार का शक़ न करें।

सेक्स लाइफ़

पूरे साल आपकी सेक्स लाइफ़ शानदार रहने वाली है। पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने में कामयाब रहेंगे। कभी-कभी गुप्तांगों में कुछ सामान्य सी दिक्क़तें हो सकती हैं। हालाँकि परेशान होने की कोई ज़रूरत नहींं है, इससे आपकी सेक्स लाइफ़ पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ने वाला है। अपने से अधेड़ इंसान के साथ बेहतर शारीरिक सुख मिलने की संभावना है, लेकिन ऐसे क्रिया-कलापों से दूरी बनाना आपके लिए बेहतर होगा।

सावधानी बरतने वाले दिन

बड़ा निवेश करने और फ़िजूल में ख़र्च करने के लिए समय उचित नहीं है। ख़ासकर 16 फरवरी से 12 मार्च के बीच। ज़्यादा से ज़्यादा धन संचय करने की कोशिश करें, भविष्य में यह आपके बहुत ही काम आने वाला है। इस अवधि में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। जब चंद्रमा सिंह, कुम्भ और मेष में प्रवेश करे, उस समय गुस्सा न करें और संयम से काम लें तथा यात्रा करने से भी परहेज़ करें।

करने योग्य

यदि शनि की दशा या महादशा चल रही है तो आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें। पवित्र जल से भगवान सूर्य को अर्घ्य देना भी ऐसे समय में कारगर होगा। यदि शुक्र की महादशा चल रही है तो कनकधारा स्त्रोत का पाठ कर सकते हैं। वहीं गुरु की महादशा की अवधि में गुरुवार के दिन उपवास करना और दान करना फ़ायदेंमंद हो सकता है।

तुला राशिफल – 2016(Libra Horoscope  2016) Tula Rashifal: रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

तुला राशि स्वरूप :- तराजू जैसा, राशि स्वामी- शुक्र, वायु तत्व, दिन में बली, रजोगुणी, वन विहार के शौकीन, अल्प संतति

तुला मित्र राशियां:-  मिथुन, कुम्भ, मकर, धनु, कर्क

तुला शत्रु राशि:- सिंह

तुला राशि रत्न:- पन्ना

तुला शुभ रुद्राक्ष:- छह मुखी रुद्राक्ष

तुला अनुकूल रंग:- क्रीम, सफेद, नीला

तुला व्यक्तित्व:- खोजी, अन्वेषक, मास्टर माइन्ड

तुला सकारात्मक तथ्य:- आत्मविश्वासी, आकर्षक वाणी

तुला नकारात्मक तथ्य:- घमण्ड, ईर्ष्या

तुला व्रत उपवास:- शुक्रवार

तुला मशहूर हस्तियां :-  जयप्रकाश नारायण, आर के नारायण, महात्मा गांधी, अशोक कुमार और हेमा मालिनी

नए साल को लेकर आपके मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे। आइए जानते हैं कि नए साल में आपकी ज़िन्दगी किस तरह गुज़रने वाली है? सफलता पाने के कौन-कौन से बेहतर तरीक़े आप अपना सकते हैं। कौन-कौन से दिन आपको सफलता दिलाने वाले होंगे? वर्ष की शुरूआत में शनि वृश्चिक में और गुरू सिंह में दिखाई दे रहें हैं। 31 जनवरी तक अपनी वर्तमान स्थान पर रहने के पश्चात् राहु सिंह में जबकि केतु कुम्भ में प्रवेश करेंगे। हमारी भविष्यवाणियों की मदद से आप पूरे साल की सुनिश्चित और बेहतर योजना बना सकते हैं, लेकिन भविष्यवाणी बताने से पहले आपको बता दें कि यह भविष्यवाणी पूरी तरह से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है।

पारिवारिक जीवन

शनि आपके लिए योगकारक है, लेकिन इसका असर इस साल आपके उपर नहीं पड़ने वाला है। नए साल में मिला-जुला परिणाम मिलने वाला है। समन्वय की कमी के कारण परिवार में मतभेद हो सकता है। परिवर के सदस्यों पर से आपका विश्वास उठ सकता है। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे नहीं रहेंगे। माता-पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, लेकिन परिवार का माहौल ख़राब होने के कारण आप परेशान रहेंगे। आपकी निजी ज़िन्दगी में माता जी की दख़ल-अंदाज़ी बढ़ेगी। बच्चों के साथ तर्क-वितर्क हो सकता है।

स्वास्थ्य

पूरे साल आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहने वाला है, लेकिन सावधानी भी बरतनी पड़ेगी। कुछ छोटी-मोटी परेशानियाँ जैसे – सरदर्द, घुटनों में दर्द, जोड़ों में दर्द और आँखों में जलन हो सकती है। नियमित रूप से व्यायाम करना और विटामिन से भरपूर आहार लेना आपके लिए ज़रूरी है। ज़रूरत पड़ने पर मालिश भी करवा सकते हैं। पैरों का ख़ास ख़्याल रखें। थोड़ी सी सावधानी बरतें तो कुछ ख़ास परेशानी नहीं होने वाली है।

आर्थिक स्थिति

शनि के बारहवें भाव में तथा दूसरे भाव के स्वामी का राहु और केतु के अक्ष पर होना आपके लिए हानिकारक है। निवेश करते समय पूरी सतर्कता बरतें, अन्यथा हानि होने की प्रबल संभावना है। ग़लत ज़गह पर निवेश करने और सही निर्णय न लेने के कारण नुकसान हो सकता है। किसी भी काम में जल्दबाज़ी न करें। गुमानी होना और लोगों की फ़ितरत न समझना आपके नुकसान की बड़ी वज़ह हो सकती है। अतः यह आपके हाथ में है कि किसको तरज़ीह देना चाहिए और किसकों नहीं।

नौकरी

छठे भाव का स्वामी राहु और केतु के बीच फँसा हुआ है और इस पर शनि कि भी दृष्टि पड़ रही है, लेकिन यह आपके लिए हानिकारक नहीं है। नुकसान के बारे में सोचना उचित नहीं है, क्योंकि राहु और गुरु के बीच काफ़ी दूरी है। जब तक वे पास नहीं आ जाते, आपको किसी प्रकार की हानि नहीं होने वाली है। सहकर्मी और वरिष्ठ आपकी मदद करेंगे। नई नौकरी मिलने और सैलरी में वृद्धि होने की संभावना है। हालाँकि अगस्त के बाद का समय आपके लिए दुःखदायी हो सकता है। कार्यस्थल पर अपने संबंधों को लेकर सतर्क रहें।

कारोबार

इस साल कारोबार में आपको औसत परिणाम मिलने वाला है। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बिना महत्वपूर्ण फ़ैसले न लें। नुकसान होने की ज़्यादा संभावना है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की ज़रूरत है। निर्णय लेने में जल्दबाज़ी न करें। इस बात को न भूलें की जल्दबाज़ी में लिए गए फ़ैसले अक़्सर ग़लत ही होते हैं। जमापूंजी को लेकर पूरे साल आपको सतर्क रहना होगा। आपका कोई क़रीबी या कोई अन्य आपके साथ धोखा-धड़ी कर सकता है। कारोबार से संबंधित सभी कार्यों में एहतियात बरते और जो भी लेन-देन करें लिखित रूप में ही करें तो ज़्यादा बेहतर होगा। यदि गुरु का महादशा चल रही है तो अपने ख़र्चों को लेकर सावधान रहें।

प्रेम-संबंध

यह साल प्रेम-संबंधों के अनुकूल नहीं है। जीवनसाथी के साथ संबंधों को लेकर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी की इच्छाओं की पूर्ति को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। इस समय अपने स्व-विवेक का इस्तेमाल करें और रिश्तों को बेहतर का प्रयास करें। बात-बात पर पार्टनर पर शक़ न करें। ग़लतफ़हमी के कारण अच्छे ख़ासे रिश्ते भी ख़राब हो जाते हैं। जीवनसाथी के साथ समय बिताने का प्रयास करें, ताकि ग़लतफ़हमियाँ दूर हों।

सेक्स लाइफ़

इस साल आपको भरपूर यौन सुखों की प्राप्ति होने वाली है, लेकिन इसकी अधिकता से परहेज़ करें। तंदरुस्ती पर विशेष ध्यान दें। अगस्त के बाद वैवाहिक जीवन में भी सुख की प्राप्ति होने लगेगी, हालाँकि इससे पहले नराज़गी कायम रहेगी। यौन सुखों के चक्कर में अपने से भिन्न स्तर के इंसान के प्रति आकर्षित न हों, यह आपकी फ़ज़ीहत का कारण बन सकता है।

सावधानी बरतने वाले दिन

जब चंद्रमा सिंह, वृश्चिक, कुम्भ और वृषभ में प्रवेश करे, उस समय महत्वपूर्ण फ़ैसले न लें। वहीं यदि शनि या गुरु की महादशा चल रही है तो नए काम शुरू न करें। 17 अप्रैल से 13 जुलाई के बीच किसी प्रकार के ज़ोखिम लेने से परहेज़ करें।

करने योग्य

अगर सूर्य आपकी जन्म-कुंडली के 6, 8 और 12 भावों से जुड़ी किसी महत्वपूर्ण चीज़ को नियंत्रित नहीं कर रहा है तथा 1, 2 और 11 भावों से जुड़े किसी सकारात्मक प्रयास से जुड़ा हुआ है तो ग्रहों के इस प्रभाव से बचने के लिए माणिक्य धारण करें। चंद्रमा से जुड़ी ऐसी ही गतिविधियों के लिए मोती धारण करें। यदि शनि की दशा चल रही है तो प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाना न भूलें। सभी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करें।

वृश्चिक राशिफल – 2016(Scorpio Horoscope  2016) Vrishchika Rashifal : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

वृश्चिक राशि स्वरूप – बिच्छू जैसा, राशि स्वामी- मंगल, जल तत्व, समुद्री यात्रा के शौकीन, तमोगुणी, शीत प्रकृति, बहुकामी

वृश्चिक मित्र राशियां:- कर्क एवं मीन

वृश्चिक शत्रु राशियां:- मेष, मिथुन, सिंह, धनु

वृश्चिक अनुकूल रत्न:- मूंगा, मोती

वृश्चिक शुभ रुद्राक्ष:- तीन मुखी रुद्राक्ष

वृश्चिक अनुकूल रंग:- लाल, पीला

वृश्चिक शुभ दिन:- मंगलवार, गुरूवार

वृश्चिक अनुकूल देवता:- शिवजी, भैरव जी, श्री हनुमान जी

वृश्चिक व्रत उपवास:- मंगलवार

वृश्चिक अनुकूल तारीखें:- 9, 18, 27

वृश्चिक व्यक्तित्व:- कानूनबाज, गणक, समीक्षक

वृश्चिक सकारात्मक तथ्य:- बुद्धिमान, निडर, प्रकृति प्रेमी

वृश्चिक नकारात्मक तथ्य:- स्वार्थी, ढोंगी, क्रोधी

वृश्चिक मशहूर हस्तियां :  जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, प्रिंस चार्ल्स

नए साल की शुरूआत शनि के वृश्चिक और गुरु के सिंह में प्रवेश के साथ हो रही है। राहु और केतु 31 जनवरी तक अपनी वर्तमान स्थिति में रहने के बाद क्रमशः सिंह और कुम्भ में प्रेवश कर करेंगे। अब आप यह सोच रहे होंगे कि ग्रहों की स्थिति से हमें क्या लेना। तो आप ग़लत सोच रहें हैं, आपको बता दें कि पूरा ज्योतिष ग्रहों की चाल पर ही निर्भर करता है। चलिए वैदिक ज्योतिष पर आधारित इस राशिफल के ज़रिए जानते हैं कि नए साल में क्या कुछ ख़ास होने वाला है आपके साथ? आप कौन सा नया काम शुरू कर सकते हैं? कौन-कौन से दिन आपके लिए शुभ हैं?

पारिवारिक जीवन

इस साल आपकी ज़िन्दगी बड़े ही आराम से गुजरने वाली है। जब भी आपको ज़रुरत होगी, परिवार के सदस्य आपके साथ खड़े रहेंगे। आस-पास के लोगों के साथ आपके संबंध ठीक-ठाक रहेंगे। हालाँकि निजी ज़िन्दगी में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि यह सुख-दुःख सिक्के के दो पहलू हैं। माता के साथ हमेशा कुछ-न-कुछ विवाद होता ही रहेगा। वहीं हर मोड़ पर पिता का सहयोग प्राप्त होगा। संतान से आपको ख़ुशी तो मिलेगी, लेकिन उनका ज़िद्दी रवैया आपको कभी-कभी परेशान कर सकता है। प्रियतम के साथ रिश्तों को लेकर थोड़ा सज़ग रहना होगा।

स्वास्थ्य

पूरे साल आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। किसी गंभीर बीमारी होने की आशंका नहीं है। दैनिक कार्यों में आपको आलस्य होगा। अपने कार्यों के प्रति लापरवाही न करें, अन्यथा आज की लापरवाही कल के लिए मुसीबत बन सकती है। आप थोड़े चिड़चिड़े हो सकते हैं और आसानी से लोगों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे। पेट, ह्रदय और पैरों से संबंधित परेशानी हो सकती है। पर्यात मात्रा में विटामिन लेना और व्यायाम करना आपके लिए कारगर हो सकता है। कुल मिलाकर इस वर्ष आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है।

आर्थिक स्थिति

आपका धनेश गुरु है और साल के अधिकतर समय यह राहु के साथ रहने वाला है। राहु के स्वभाव के कारण आपको कुछ नुकसान हो सकता है और ग़लत क्रिया-कलापों में आपकी सक्रियता बढ़ सकती है। अतः आपके लिए यह आवश्यक है कि जितना हो सके धन संचय करने के बारे में सोचें। 11 अगस्त के बाद राहु गुुरु के पीछे हो जाएगा, उसके बाद आप किसी भी प्रकार का निवेश कर सकते हैं। 11 अगस्त के बाद आपको शेयर बाज़ार से भी मुनाफ़ा प्राप्त होगा। अगस्त के बाद का समय आपके लिए शुभ होगा।

नौकरी

कार्यस्थल पर सबकुछ सामान्य रहेगा। राहु का दसवें भाव में होना और गुरु के साथ युति करना कुछ मुश्किलोें को पैदा कर सकता है। अपनी उदंडता और अक्खड़पन को नियंत्रण में रखें, ख़ासकर अगस्त माह तक। कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ दोस्ताना संबंध बनाने का प्रयास करें। किसी बात को लेकर वरिष्ठ जनों से कहा-सुनी हो सकती है। अपनी वाणी और शब्दों पर नियंत्रण रखें, क्योंकि तरकश से निकला हुआ तीर और जिह्वा से निकली हुई वाणी कभी वापस नहीं आती है।

कारोबार

धन के मामले में समय बेहतर है। इस साल आप बड़े लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। अवैध तरीक़ो से भी आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है। कुल मिलाकर आपको हर हाल में लाभ प्राप्त होने वाला है। आप निम्न स्तर के उत्पादों से भी बेहतर मुनाफ़ा प्राप्त करने में सफल रहेंगे। परिवार और दोस्तों की मदद से आपके रूके हुए कार्य पूरे होंगे और लाभ प्राप्त होगा, इसलिए आपके लिए यह ज़रूरी है कि आप सभी लोगों के साथ उचित व्यवहार करें और रिश्ते कायम रखें। अन्य व्यापारियों से कुछ कहा-सुनी हो सकती है। अतः अपनी ओर से सावधानी बरतें।

प्रेम-संबंध

पूरे साल आपकी ज़िन्दगी में आनंद-ही-आनंद रहने वाला है, लेकिन अगस्त तक सतर्क रहने की दरकार है। प्रियतम और आपके बीच कुछ दूरियाँ बढ़ सकती है, लेकिन अगस्त के बाद स्वतः ही सबकुछ आपके अनुकूल हो जाएगा। एक दूसरे के साथ परस्पर सामंजस्य बिठाने की कोशिश करें। जीवनसाथी के उपर विश्वास बनाएँ रखें और शक़ को पैदा न होने दें। यह भी हो सकता है कि आप दोनों के बीच बातचीत भी कुछ दिन के लिए बंद हो जाए। अपने संबंधों को बरकरार रखने के लिए अपने स्तर पर प्रयासरत रहें। अगस्त के बाद सबकुछ स्वतः ही ठीक हो जाएगा।

सेक्स लाइफ़

इस वर्ष आपकी सेक्स लाइफ़ बेहतर रहने वाली है। पूरे साल आपको यौन सुख की प्राप्ति होगी। आपके संबंधों में मधुरता आएगी। वैवाहिक जीवन का भी भरपूर सुख प्राप्त होगा। अप्राकृतिक क्रिया-कलापों के तरफ़ भी आपका रुझान होगा।

सावधानी बरतने वाले दिन

जब चंद्रमा मिथुन में प्रवेश करे उस वक़्त यात्रा करने से परहेज़ करें। जब चंद्रमा सिंह, वृश्चिक और कुम्भ में प्रवेस करे, उस समय महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। जनवरी 9 से जनवरी 20, मार्च 7 से अप्रैल 6, मई 1 से मई 17, जून 25 से जुलाई 20, सितंबर 7 से सितंबर 19, अक्टूबर 8 से नवंबर 29 और 22 दिसंबर, 2016 से 5 जनवरी, 2017 तक किसी प्रकार के बड़ें निवेश करने और प्रमुख निर्णय लेने से पूरी तरह परहेज़ करें।

करने योग्य

नियमित रूप से हनुमान चालाीसा का पाठ करें। लोगों से ईर्ष्या न करें और अपने आस-पास साफ़-सफ़ाई का भी ध्यान रखें।

धनु राशिफल – 2016(Sagittarius Horoscope  2016) Dhanu Rashifal: ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

धनु राशि स्वरूप – धनुष उठाए हुए, राशि स्वामी- बृहस्पति, अग्नि तत्व, सतोगुणी, अल्पकामी, उष्ण प्रकृति, दृढ़ शरीर

धनु मित्र राशि:- मेष व सिंह

धनु शत्रु राशि:- कर्क, वृश्चिक और मीन

धनु अनुकूल रत्न:- पुखराज

धनु शुभ रुद्राक्ष:- पांच मुखी रुद्राक्ष

धनु शुभ दिन:- वृहस्पतिवार

धनु अनुकूल देवता:- भगवान विष्णु जी

धनु अनुकूल अंक:- 3

धनु अनुकूल तारीखें:- 3, 12, 30

धनु व्यक्तित्व:- गुणग्राही प्रवृति, अध्ययनप्रियता

धनु सकारात्मक तथ्य:- बुद्धिवादी, तर्क, लक्ष्य प्राप्ति की और सचेष्ट

धनु नकारात्मक तथ्य:- अतिधूर्तता, अव्यव्हारिता

धनु मशहूर हस्तियां :-  बीथोन, विंस्टन चर्चिल, दिलीप कुमार, एमी अनुदान, ब्रैड पिट

ग्रहों की दशा बदलने से मनुष्य का भी जीवन काफ़ी हद तक प्रभावित होता है। इस बात को आप भी भली-भाँति जानते हैं। इसलिए भविष्यफल जानने से पहले ग्रहों की चाल पर एक नज़र डालना बेहद ही ज़रूरी है। ग्रहों की बात करें तो वर्ष की शुरूआत शनि के वृश्चिक में और गुरु के सिंह में प्रवेश करने के साथ हो रही है। राहु और केतु अपनी वर्तमान स्थान पर रहने के पश्चात् यानी 31 जनवरी के बाद राहु सिंह में तथा केतु कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। ग्रहों की चाल की भी बात हमने कर ली, अब आइए देखते हैं कि कुल मिलाकर यह साल कैसा रहेगा आपके लिए?

पारिवारिक जीवन

बिना वज़ह के विवादों में आपकी संलिप्तता होने की संभावना है। आपकी निजी ज़िन्दगी में उतार-चढ़ाव हो सकता है। माता-पिता और जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। अपने व्यवहार पर नियंत्रण बना कर रखें, क्योंकि भाई बहन के साथ अनबन होने की संभावना है। हालाँकि यह स्थिति आपकी जन्म कुंडली की दशा के अनुसार होगी। शनि और केतु की महदशा की स्थिति में ज़्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। पिता के साथ कुछ कहा-सुनी हो सकती है। हालाँकि अगस्त के बाद स्थितियों में सुधार होने वाला है, इसलिए चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है।

स्वास्थ्य

इस साल स्वास्थ्य को लेकर आपको ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है। रक़्त से संबंधित और जकड़न जैसी बीमारियों से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। बासी भोजन खाना आपके लिए ज़हर का काम कर सकती है, इसलिए बासी भोजन खाने से पूरी तरह परहेज़ करें। लिवर में कुछ दिक्क़त हो सकती है। आँखों का विशेष ख़्याल रखें, क्योंकि डॉक्टर आपको चश्मा पहनने की सलाह दे सकते हैं और यदि आप पहले से ही चश्मा पहन रहें हैं तो चश्मे की नंबर बढ़वाने की ज़रूरत पड़ सकती है। खान-पान पर विशेष ध्यान दें और नियमित रूप से व्यायाम करें। अपने मनोबल को बनाए रखें, क्योंकि कुछ स्थितियों में आपका मनोबल गिर सकता है।

आर्थिक स्थिति

शनि आपके धन भाव का स्वामी है और यह आपके बारहवें भाव में प्रवेश कर रहा है। जो लोग इस समय शनि की महादशा से गुजर रहें हैं, उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आय से ज़्यादा ख़र्च होने के कारण धन की कमी हो सकती है। ठगे जाने की संभावना है, इसलिए कर्ज़ पर पैसे देने से पूरी तरह परहेज़ करें। जिन लोगों की गुरु की महादशा चल रही है, उनके लिए यह समय शुभ नहीं है। पूरी तरह से सावधानी बरतें और बिना पढ़े किसी भी कागज़ात पर हस्ताक्षर न करें। कुछ लोग आपके हस्ताक्षर की नक़ल करने का प्रयास कर सकते हैं। अतः कुल मिलाकर आपको पूरे साल सतर्क रहने की आवश्यकता है।

नौकरी

नौकरी पेशा लोगों के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण समय है। ख़ासकर अगस्त के बाद का समय आपको बेहतर लाभ देने वाला होगा। सैलरी बढ़ने और पदोन्नती होने की संभावना है। अपने वरिष्ठ जनों से मधुर संबंध बनाए रखें यह आपके बेहतर भविष्य के लिए ज़रूरी है। आपका प्रदर्शन क़ाबिले तारीफ़ रहेगा और वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन सहकर्मियों के साथ कुछ अनबन हो सकता है। अगस्त के बाद का समय आपके लिए सभी मायनों में अनुकूल है, लेकिन उससे पहले पूरी तरह से एहतियात बरतने की आवश्यकता है। यह साल आपको देर-सबेर, लेकिन निश्चित तौर पर सफ़लता दिलाने वाला है।

कारोबार

यदि आप कारोबारी हैं, तो पूरे साल आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है। यह साल आपके लिए कुछ ख़ास रहने वाला नहीं हैI सुझ-बूझ के साथ कोई भी निर्णय लें, अन्यथा नुकसान होने की अधिक संभावना है। कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव भी होने की संभावना है। हालाँकि चिंता करने की कोई ख़ास बात नहीं है, क्योंकि पूरे साल आपको औसत लाभ प्राप्त होता रहेगा। ग़ैरकानूनी क्रिया-कलापों से दूर रहें तो बेहतर होगा, क्योंकि आय से ज़्यादा व्यय होने की संभावना है। इस प्रकार के कार्यों में आपकी संलिप्तता आपको सलाख़ों के पीछे भी पहुँचा सकती है। धैर्य से काम लें और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें।

प्रेम-संबंध

इस वर्ष आपके प्रेम-संबंध अच्छे रहने वाले हैं। कोई अनहोनी होने की संभावना नज़र नहीं आ रही है। प्रियतम के साथ कुछ ग़लतफ़हमी हो सकती है, अतः बातचीत में स्पष्टता क़ायम रखें। अपने पार्टनर के उपर किसी प्रकार का संदेह न करें। अगस्त के बाद का समय आपके अनुकूल नहीं रहने वाला है, इसलिए सावधान रहें। पार्टनर के साथ बेहतर ताल-मेल आपके प्रेम-संबंधों में मिठास ला सकती है।

सेक्स लाइफ़

इस साल आपको बेहतर शारीरिक सुख मिलने वाला है। पार्टनर के साथ प्यार और रोमांस करना आपके आनंद को दोगुना कर देगी। यौन इच्छा प्रबल रहेगी, जिसके कारण अनैतिक संबंध भी बनने के आसार हैं। भिन्न स्तर के इंसान या विधवा के साथ आपके संबंध बनने की संभावना है। अपनी कामेच्छाओं पर काबू रखें वरना मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

सावधानी बरतने वाले दिन

चंद्रमा के सिंह, वृश्चिक या कुम्भ में प्रवेश करने पर कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। 14 मई से 20 मई, 16 जुलाई से 14 अगस्त, 16 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच किसी प्रकार का निवेश करने से बचें। इस अवधि में नए सामान ख़रीदने से भी परहेज़ करें।

करने योग्य

अपने दिमाग़ को स्थिर रखने की कोशिश करें और सकारात्मक रूख़ अपनाएँ। जितनी बार संभव हो सके उतनी बार रामचरित मानस का पाठ करें। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और सकारात्मक विचारों का भी जन्म होगा। रामरक्षा स्त्रोत की किताब हमेशा अपने साथ रखें। जब भी कोई दिक्क़त हो उस समय रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

मकर राशिफल – 2016(Capricorn Horoscope  2016) Makara Rashifal :  भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

मकर  राशि स्वरूप – मगर जैसा, राशि स्वामी- शनि, भूमि तत्व, वन विहार के शौकीन, सौम्य स्वभाव, तमोगुणी, अल्पकामी

मकर  मित्र राशियां :- कुम्भ

मकर  शत्रु राशियाँ :- सिंह और धनु

मकर  अनुकूल रत्न :- नीलम

मकर  शुभ रुद्राक्ष:- सात मुखी रुद्राक्ष

मकर  अनुकूल रंग :- नीला, काला और आसमानी

मकर  शुभ दिन :- शनिवार

मकर  अनुकूल देवता :- शिव, शनि देव

मकर  व्रत उपवास :- शनिवार

मकर  अनुकूल अंक :- 8

मकर  अनुकूल तारीखें :- 8, 17, 26

मकर  व्यक्तित्व :- परोपकारी दया का अवतार, प्रशासक

मकर  सकारात्मक तथ्य :- धरातल पर चलने वाला, कठोर परिश्रमी

मकर  नकारात्मक तथ्य :- संदेहास्पद प्रवृति, कठिनता से मानने वाला

मकर  मशहूर हस्तियां :- एल्विस प्रेस्ली, न्यूटन, अनवर, मर्लिन मुनरो

जैसा कि आप भी जानते है कि पूरा ज्योतिष ग्रहों पर ही टिका हुआ है। इसलिए भविष्यफल जानने से पहले यह भी जानना ज़रूरी है कि ग्रहों की चाल कैसी है। ग्रहों की बात करें तो वर्ष की शुरूआत शनि के वृश्चिक और गुरु के सिंह में प्रवेश करने के साथ हो रही है। वहीं 31 जनवरी तक अपनी वर्तमान अवस्था में रहने के पश्चात् राहु सिंह में और केतु कुम्भ में प्रवेश कर रहें हैं। ग्रह आपकी ज़िन्दगी को कैसे प्रभावित करते हैं? ऐसे कौन-कौन से दिन हैं जिस दिन आपको एहतियात बरतने की आवश्यकता है। चलिए वैदिक ज्योतिष पर आधारित राशिफल के ज़रिए जानते हैं इन सवालों के सटीक जवाब।

पारिवारिक जीवन

इस साल आपकी गृहस्थ जीवन सामान्य रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ अनबन होने की संभावना है। बेकार के तर्क-वितर्कों से ख़ुद को दूर रखने का प्रयास करें। माता-पिता के साथ रिश्ते बेहतर रहेंगे तथा पूरे साल उनका सहयोग प्राप्त होगा। भाई-बहन के साथ कुछ विवाद हो सकता है, लेकिन चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है, क्योंकि इसका निपटारा जल्द ही हो जाएगा। वैवाहिक जीवन में भी कुछ मुश्किलों का सामन करना पड़ सकता है। अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी को बुरा-भला कहने से परहेज़ करें।

स्वास्थ्य

इस साल आपका स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है। छोटी-मोटी बीमारियाँ जैसे – सरदर्द और अपच आपको परेशानी में डाल सकती हैं। अतः अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। आँख, किडनी और लिवर से संबंधित कुछ दिक्क़तें हो सकती हैं। आलस्य भी आपके उपर हावी रहेगा। इस समय आपको दिमाग स्थिर रखने की आवश्यकता है। सुबह-शाम टहलना और प्रोटीनयुक्त पदार्थ अपने आहार में शामिल करना आपके लिए हितकर होगा। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएँ। हरी और पत्तेदार सब्ज़ियों का सेवन करें।

आर्थिक स्थिति

राहु और केतु के धन भाव में मौज़ूदगी नुकसान का कारण बन सकती है। आय से अधिक व्यय करने से भी आर्थिक स्थिति नाज़ुक हो सकती है। आपके दोस्त ही आपके साथ धोखा-धड़ी कर सकते हैं। आपराधिक प्रवृति का कोई व्यक्ति भी आपको हानि पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। यदि केतु की महादशा चल रही है तो अधिक नुकसान होने की संभावना है। हालाँकि आपको चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है। जो लोग शनि की महादशा से गुजर रहें हैं उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहने वाली है और अच्छे लाभ होने की संभावना है।

नौकरी

आने वाला यह नया साल आपके लिए बहुत सारे सौगात लेकर आ रहा है। इस साल आपको हर काम में सफलता मिलने वाली है। कार्यस्थल पर आपकी तारीफ़ होगी और आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी। नई नौकरी मिलने की संभावना प्रबल है और कार्यस्थल पर लोगों को आपसे अपेक्षाएँ भी बढ़ेगी। जिन लोगों की राहु या गुरु की महादशा चल रही है, उन्हें कुछ मुश्कि़लों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं शनि और अन्य ग्रहों की दशा की स्थिति में चिंता करने की कोई बात नहीं है।

कारोबार

कारोबार के मामले में यह साल अच्छा रहने वाला है। लाभ में वृद्धि होगी और व्यापारियों को व्यापार से बेहतर लाभ की प्राप्ति होगी। यदि आप राहु, केतु या गुरु की महादशा से गुजर रहे हैं तो अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। हालाँकि मुनाफ़ा होगा, लेकिन देर से इसलिए हताश होने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है। कुछ नए लोग भी मिलेंगे जो कारोबार में आपकी मदद करेंगे। कुल मिलाकर आपका कारोबार ठीक-ठाक रहेगा, लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी। कुछ सरकारी ठेके भी मिलने के आसार हैं।

प्रेम-संबंध

वैसे तो मकर राशि के लोग प्रेम-संबंधों को लेकर कुछ ख़ास उत्साहित नज़र नहीं आते हैं, लेकिन जो लोग किसी के साथ रिश्ते निभा रहे हैं, उनके रिश्तों में मधुरता कायम रहेगी। जीवनसाथी के साथ समय का भरपूर आनंद उठाएंगे। इस समय पार्टनर के साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा वक़्त बिताने का प्रयास करें। अपने दिल की बात को दिल में न रखें जैसा कि शनि प्रधान लोगों में अक़्सर देखने को मिलता है। यह साल प्रेम-संबंधों के सर्वथा अनुकूल है।

सेक्स लाइफ़

इस साल आपके निजी संबंध बेहतर रहेंगे। अप्राकृतिक संबंधों से भी आपको सुख प्राप्त होगा। विपरित लिंग के लोगों से बात करने की इच्छा प्रबल रहेगी। प्रेम-संबंधों में आपको परमसुख की प्राप्ति होगी। विवाहेत्तर संबंधों से भी आपको आनंद मिलेगा। हालाँकि ऐसे क्रिया-कलापों से आपकी छवि भी खराब हो सकती है। वैसे पूरे साल आपको यौन सुख की प्राप्ति होने वाली है।

सावधानी बरतने वाले दिन

जब भी चंद्रमा सिंह में प्रवेश करे उस समय यात्रा करने से परहेज़ करें। वहीं जब चंद्रमा सिंह, वृश्चिक या कुम्भ के साथ हो तब कोई महत्वपूर्ण फ़ैसला न लें। 1 जनवरी से 20 जनवरी, 7 मार्च से 6 अप्रैल, 1 मई से 27 मई, 7 सितंबर से 19 सितंबर, 8 अक्टूबर से 21 नवंबर, 22 दिसंबर 2016 से 4 जनवरी 2017 तक की अवधि में पूरी तरह से सतर्क रहें और कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। इस अवधि में निवेश, ख़रीदारी और साझेदारी में काम करने से परहेज़ करें।

करने योग्य

हनुमान चालीसा और शनि स्त्रोत का पाठ करना आपके लिए कारगर होगा। मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जा कर दान कर सकते हैं। अर्गला स्त्रोत का पाठ करने से भी आपको मानसिक शांति मिलेगी।

कुम्भ राशिफल – 2016(Aquarius Horoscope  2016) Kumbh Rashifal :  गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कुम्भ राशि स्वरूप:-  मेंढा जैसा, राशि स्वामी – घड़े जैसा, राशि स्वामी- शनि, वायु तत्व, धार्मिक स्थान पर भ्रमणशील, तमोगुणी, मध्यम कामी

कुम्भ मित्र राशियां:- मीन, मिथुन, मकर, वृष व तुला

कुम्भ शत्रु राशियां:- कर्क, सिंह, वृश्चिक

कुम्भ अनुकूल रत्न:- हीरा, नीलम

कुम्भ शुभ रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष

कुम्भ अनुकूल रंग:- नीला, फिरोजी. काला

कुम्भ शुभ दिन:- शनिवार, शुक्रवार

कुम्भ अनुकूल देवता:- शिव, शनिदेव

कुम्भ व्रत उपवास:- शनिवार, सोमवार

कुम्भ अनुकूल अंक:- 8

कुम्भ अनुकूल तारीखें:- 8, 17, 26

कुम्भ व्यक्तित्व:- योगी, तपस्वी, सत्यखोजी

कुम्भ सकारात्मक तथ्य:- संवेदनशील, कुटुम्बप्रेमी, समाजप्रिय

कुम्भ नकारात्मक तथ्य:- निरन्तर विचार बदलना

कुम्भ मशहूर हस्तियां :-  सुभाष चंद्र बोस, अब्राहम लिंकन, चार्ल्स डार्विन, थॉमस एडीसन,खुशवन्त सिंह

नए साल का आग़ाज़ होने वाला है तो जाहिर सी बात हैं कि इसे लेकर आपके मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे। आइए जानते हैं कि नए साल में आपकी ज़िन्दगी किस तरह गुज़रने वाली है? सफलता पाने के कौन-कौन से बेहतर तरीक़े आप अपना सकते हैं? कौन-कौन से दिन आपको सफलता दिलाने वाले होंगे? ग्रहों की बात करें तो वर्ष की शुरूआत में शनि वृश्चिक में, गुरू सिंह में प्रवेश कर रहें हैं। 31 जनवरी तक अपनी वर्तमान स्थान पर रहने के पश्चात् राहु सिंह में जबकि केतु कुम्भ में प्रवेश करेंगे। हमारी भविष्यवाणियों की मदद से आप पूरे साल की सुनिश्चित और बेहतर योजना बना सकते हैं, लेकिन भविष्यवाणी बताने से पहले आपको बता दें कि यह भविष्यवाणी पूरी तरह से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है।

पारिवारिक जीवन

निजी ज़िन्दगी सुचारू रूप से चलने वाली है। परिवार के सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। हालाँकि राहु का सातवें भाव में जाना जीवनसाथी के साथ विवाद करवा सकता है, लेकिन ज़्यादा चिंता करने की कोई बात नहीं है ,क्योंकि अगस्त के बाद गुरु आपकी राशि में प्रवेश कर रहा है। उसके बाद आपके वैवाहिक जीवन में ख़ुद-ब-ख़ुद ख़ुशियाँ आने लगेंगी। रिश्तेदारों के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे।

स्वास्थ्य

नए साल में आपकी सेहत की बात की जाए तो यह ठीक-ठाक ही रहने वाली है। अगस्त के बाद कुछ परेशानी हो सकती है। गुप्तांगों और मस्तिष्क से संबंधित दिक्क़तें हो सकती है। खान-पान का ध्यान रखें और व्यायाम करें। इस साल सरदर्द, अपच और आँखों से संबंधित शिकायत भी हो सकती है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएँ और मदिरा एवं धुम्रपान से दूर रहें। हालाँकि आपको नशा करने की आदत होती है, लेकिन किसी भी चीज़ के घातक होने से पहले उसका निपटारा करना उत्तम उपाय होता है।

आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति इस साल आपकी बेहतर रहने वाली है, लेकिन पैसे का कद्र करना भी ज़्यादा ज़रूरी है। पैसे को लेकर ज़्यादा उदार बनने की ग़लती न करें, क्योंकि धन उड़ाना जितना आसान होता है, इकठ्ठा करना उतना ही मुश्किल। ख़ासकर अगस्त के पहले तक ख़र्चों पर नियंत्रण बनाएँ रखें। उधार पर पैसे न दें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। मित्रों के सहयोग के कारण आपको लाभ होगा। पैसे तो आपके पास रहेंगे, लेकिन कब तक यह आपके उपर निर्भर करता है। पैसों के मामले में लापरवाही न करें और अनावश्यक रूप से ख़र्च करने से परहेज़ करें।

नौकरी

आने वाला साल आपके लिए ढेरों मौक़े लेकर आ रहा है। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहें हैं, उनके लिए समय अच्छा है और सफलता मिलने के आसार हैं। यदि आप शनि की महादशा या दशा से गुजर रहें हैं तो आने वाला 2-3 साल आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा। यदि गुरु की महादशा चल रही है तो कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर समय आपके विकास में बाधा बनने वाला नहीं है। केतु की महादशा से गुजर रहे जातकों को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे सभी लोगों के लिए यह साल उपयोगी रहने वाला है। पदोन्नती, सैलरी में वृद्धि और एक से बढकर एक नए मौक़े मिलने वाले हैं।

कारोबार

यह साल आपके लिए शुभ साबित होने वाला है। जिन लोगों की शनि की महादशा या प्रत्यंतर दशा चल रही है उन्हें और ज़्यादा लाभ होने वाला है। हालाँकि केतु की महादशा से गुजर रहे लोगों के लिए थोड़ी चिंता की बात हो सकती है। पैसों से संबंधित मामले को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पूरे वर्ष पैसे की आवक निर्वाध रूप से होती रहेगी। कुल मिलाकर यह साल आपके लिए शानदार रहने वाला है। अपने व्यापारिक भागीदार के साथ संबंध अच्छे रखें और किसी प्रकार के शक़ को पैदा न होने दें। आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो सकती है, लेकिन इसे शांति से निपटाने में ही भलाई है। अगस्त तक पूरी सावधानी बरतें।

प्रेम-संबंध

इस साल आपके प्रेम-संबंध मधुर रहने वाले हैं। व्यस्त दिनचर्चा के कारण अपने प्यार को समय नहीं दे पाएंगे। जो लोग पहले से ही रिश्ते निभा रहे हैं, उनकी स्थिति यथावत बनी रहेगी। जो लोग नए संबंध बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। यदि किसी के लिए आपके दिल में कोई बात है तो उसे कह डालें, सकारात्मक परिणाम मिलने के आसार हैं। किसी भी रिश्ते को बेहतर ढ़ंग से निभाने के लिए ईमानदारी और विश्वास का होना परम आवश्यक है। इसलिए अपने पार्टनर के उपर किसी प्रकार का शक़ न करें और संबंधों का आनंद लें।

सेक्स लाइफ़

इस साल आपको बेहतर यौन सुखों की प्राप्ति होने वाली है। आपकी कामेच्छा प्रबल रहेगी। पार्टनर का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक या विवाहेतर दोनों प्रकार के पार्टनर से आपको आनंद की प्राप्ति होगी। लेकिन इसकी अधिकता से परहेज़ करें, क्योंकि इससे आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। सुखों का आनंद लें, परंतु सेहत का भी ख़्याल रखें।

सावधानी बरतने वाले दिन

30 अप्रैल से 13 जुलाई और 12 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच कोई भी प्रमुख निर्णय न लें। यदि गुरु की दशा चल रही है तो 7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच की अवधि में कोई नया काम शुरू न करें। उधार देने से परहेज़ करें। चंद्रमा के सिंह, कुम्भ या वृश्चिक में प्रवेश करने पर शांत रहने का प्रयास करें और सभी प्रकार के विवादों से दूरी बनाकर रहें।

करने योग्य

शनि लग्न वालों को नियमित रूप से हनुमान चालीसा और रामचरित मानस का पाठ करना चाहिए। दूर्गा कवच का पाठ करने से भी आपकी बहुत सारी परेशानियाँ दूर हो सकती है।

मीन राशिफल – 2016(Pisces Horoscope  2016) Meena Rashifal:  दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

मीन राशि स्वरूप – मछली जैसा, स्वामी- बृहस्पति, जल तत्व, सौम्य स्वभाव, बहुकामी, सतोगुणी, शीत प्रकृति, बहुसंतति

मीन मित्र राशियां:- कर्क, वृश्चिक

मीन शत्रु राशियां:- मेष, सिंह, धनु

मीन अनुकूल रत्न:- पुखराज, मूंगा

मीन शुभ रुद्राक्ष: पांच मुखी रुद्राक्ष

मीन अनुकूल रंग:- पीला, लाल, सफ़ेद

मीन शुभ दिन:- वृहस्पतिवार

मीन अनुकूल देवता:- भगवान विष्णु जी

मीन अनुकूल अंक:- 3

मीन अनुकूल तारीखें:- 3, 12, 21, 30

मीन व्यक्तित्व:- भावुक, अध्ययनशील, आध्यात्मिक

मीन सकारात्मक तथ्य:- विनम्रता, सज्जनशीलता

मीन नकारात्मक तथ्य:- लापरवाह

मीन मशहूर हस्तियां :-  पी सी सरकार, माइकल एंजेलो, मोरारजी देसाई, एलिजाबेथ टेलर

सितारों की बात करें तो नए साल की शुरूआत शनि के वृश्चिक और गुरु के सिंह में प्रवेश के साथ हो रही है। राहु और केतु 31 जनवरी तक अपनी वर्तमान अवस्था में रहने के बाद राहु सिंह में एवं केतु कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। लेकिन अब आप यह सोच रहें होंगे कि ग्रहों की चाल से हमें क्या लेना-देना, तो आपको बता दें कि आप ग़लत सोच रहें हैं, क्योंकि पूरा ज्योतिष ही ग्रहों की चाल पर निर्भर है। इसलिए इस भविष्यफल में हम आपके ग्रहों की चाल, उसके प्रभाव, आपकी आर्थिक स्थिति, पारिवारिक स्थिति इत्यादि तमाम पहलूओं पर चर्चा करेंगे। आइए डालते हैं 2016 की संभावनाओं पर एक नज़र।

पारिवारिक जीवन

इस साल ऐसा लग रहा है कि सितारे आपसे कुछ नाराज़ है। उनका कहना है कि आपका पारिवारिक जीवन कुछ ख़ास नहीं रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ सामंजस्य स्थापित करने में आप नाकामयाब रहेंगे और उनके साथ कुछ विवाद होने की भी संभावना है। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में अगस्त के बाद मधुरता आने वाली है। माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, लेकिन पिता के साथ कुछ अनबन हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपको लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए और उसके बाद ही कोई फ़ैसला लेना चाहिए। अपनी बातों कों दूसरे के उपर थोपने से परहेज़ करें, क्योंकि यह कभी-कभी तो कामयाब हो सकता है, लेकिन हमेशा नहीं। इसलिए ऐसा करने से बचें।

स्वास्थ्य

कुल मिलाकर इस वर्ष आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहने वाला है। लेकिन अगस्त तक आपको स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सज़ग रहना पड़ेगा। जिन लोगों के उपर गुरु की दशा या महादशा चल रही है, उन्हें कुछ ज़्य़ादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आँत, लिवर, रक़्त और किडनी संबंधी शिकायत हो सकती है। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देें। कसरत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और संतुलित आहार का सेवन करें। उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखनें से आप कुछ हद तक स्वस्थ्य से जुड़ी परेशानियों से बच सकते हैं।

आर्थिक स्थिति

आर्थिक रूप से यह साल आपके लिए कुछ ख़ास नहीं रहने वाला है। इस साल आपको बहुत सारे उतार-चढावों का सामना करना पड़ सकता है। धन आपके पास रहेगा, लेकिन धोखा-धड़ी से आपको सावधान रहना पड़ेगा। किसी के उपर आँख मुंदकर विश्वास न करें, क्योंकि जालसाज़ी होने की प्रबल संभावना है। यह समय बचत करने और नए सामान ख़रीदने के लिए अनुकूल है।

नौकरी

वर्ष की शुरूआत में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसके सफल होने की भी प्रबल संभावना है। नई नौकरी भी मिल सकती है, लेकिन नई नौकरी नहीं मिलने तक वर्तमान नौकरी छोड़ने की ग़लती न करें, क्योंकि इसमें थोड़ा वक़्त भी लग सकता है। दोस्तों के साथ ताल-मेल बनाए रखें। नौकरी की तलाश करने में परिवार के साथ-साथ मित्रों का भी सहयोग प्राप्त होगा। कुल मिलाकर इस साल हताश होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि सफलता मिलने की संभावना काफ़ी प्रबल है।

कारोबार

आने वाला यह नया साल आपके लिए बेहद ही ख़ास साबित होगा, क्योंकि आपको कारोबार से अच्छे लाभ की प्राप्ति होने वाली है। आपका नया कारोबार भी शुरू हो सकता है और आपको नये साझेदार भी मिलने वाले हैं। अगस्त तक किसी के उपर अतिविश्वास न करें, क्योंकि आपको ठगा जा सकता है। जिन लोगों की शनि की महादशा चल रही है, उनकी तो चांदी कटने वाली है। अन्य लोगों को भी मुनाफ़ा प्राप्त होगा, लेकिन थोड़ा एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

प्रेम-संबंध

इस साल आपका प्रेम-संबंध सामान्य रहने वाला है। किसी से प्यार करने और नए संबंध बनाने के लिए समय अनुकूल नहीं है। अगस्त के बाद आप अपने दिल की प्रियतम से कह सकते हैं, क्योंकि इस माह के बाद का समय आपके अनुकूल रहने वाला है। हालाँकि प्रियतम के प्रति आपकी रूची कम हो सकती है। इसके पीछे का कारण संदेह या किसी प्रकार की ग़लतफ़हमी हो सकती है। इसलिए अगस्त तक का इंतज़ार करें और उसके बाद दिल की बात को प्रियतम के सामने रखें। निश्चय ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

सेक्स लाइफ़

नए साल में आपकी सेक्स लाइफ़ कुछ ख़ास नहीं रहने वाली है। अपने ही कामों में उलझें रहने और व्यस्त दिनचर्या के कारण आप प्यार के लिए ज़्यादा समय नहीं निकाल पाएंगे। यौन संबंधी क्रिया-कलापों में भी आपकी रूची घटेगी। इस समय आपको ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है, क्योंकि आप शारीरिक रूप से ख़ुद को कमज़ोर महसूस करेंगे। यौन इच्छाओं के प्रति अरूची का यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है। अतः सेहत का पूर्ण रूप से ख़्याल रखें।

सावधानी बरतने वाले दिन

25 मार्च से 13 अगस्त के बीच कोई प्रमुख फ़ैसला न लें। यह अवधि किसी प्रकार की साझेदारी करने के लिए भी शुभ नहीं है। चंद्रमा के तुला में जाने पर सभी प्रकार की यात्रा स्थगित कर दें। वहीं चंद्रमा के सिंह, वृश्चिक और कुम्भ में प्रवेश करने पर अपने गुस्से पर काबू रखें और नकारात्मक ख़्यालों को न पनपने दें।

करने योग्य

गुरुवार के दिन उपवास करें और गाय को पीला अनाज़ खिलाएँ। पुरोहित, ब्राह्मण या शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को पीला वस्त्र दान कर सकते हैं।

X