गोमती चक्र एक प्रकार का सफेद टुकड़ा होता है।
जिस पर चक्र स्वयं प्रकृतिक
द्वारा ही बना होता है किसी शुभ
महूर्त में इस पर यह मंत्र का ग्यारा बार माला जप करने से
यह शुद्ध हो जाता है फिर शुद्ध गोमती चक्र
को किस किस काम ला सकते है आगे पढ़े मंत्र “ॐ
वॉ आरोग्यानिकारी रोगानशेषानंम” इस प्रकार जब
ग्यारह मालाए सम्पन हो जाए तब साधक को वह
गोमती चक्र सावधानी पूर्वक एक तरफ
रख देना चाहिए वह गोमती चक्र तीन
वर्ष तक प्रभावित रहेगा इस का प्रयोग
बीमारी पर विशेष रूप से किया जाता है
कोई बीमारी हो तो एक साफ गिलास में
शुद्ध गंगा जल लेकर उस में यह गोमती चक्र डाल
दे और ऊपर लिखे मन्त्र को इक्कीस बार मन
ही मन उच्चारण कर उस गोमती चक्र
को बाहर निकल दे व्
वो पानी रोगी को पिला दें तो वह
रोगी जल्दी ही ठीक
होने लग जाएगा आश्चर्य कि बात यह है कि ऐसा प्रयोग
किसी भी रोगी पर
किया जा सकता है चाहे कोई भी रोग क्यों न
हो तीन वर्ष के बाद इस प्रकार के
गोमती चक्र को पुनः सिद्ध किया जा सकता है
1. अगर किसी को भुत प्रेत का उपद्रव हो तो सिद्ध
किया हुआ गोमती चक्र दो दाने लेकर उस इन्सान के
सर से ७ बार वार कर जलती अग्नि में डाल देने से
भुत प्रेत का उपद्रव समाप्त हो जाता है अगर
किसी के घर पर ऐसा हो तो पुरे घर पर या रसोई से
वार कर अग्नि में डाल देने से घर का भी दोष समाप्त
हो जाता है
2. अगर घर में कोई बीमारी हो या कोई
बार बार बीमार हो रहा हो या घर से
बीमारी निकल न
रही हो तो सिद्ध किया हुआ एक
गोमती चक्र शुभ महूर्त में चाँदी में
जड़वा कर रोगी के पलंग के पावे पर काले धागे से बांध
दें बीमारी अपने आप
चली जाएगी व्
रोगी जल्दी ही सवस्थ
होने लग जाएगा
3. अगर किसी का व्यापार न चल रहा हो या व्यापार
को कोई नजर लग गई हो या व्यापार में कोई
परेशानी बार बार आ रही हो तो अपने
व्यापार कि चोखट पर दो गोमती चक्र सिद्ध करके शुभ
महुर्त में किसी लाल कपड़े में बांध कर टांग दें व्
उस पर लाल कामिया सिंदूर का तिलक कर दें ध्यान रखे ग्राहक
उस के निचे से निकले बस कुछ ही दिनों में आप
का व्यापार तरकी पर होगा
4. अगर कोई नोकरी पेशा है व् नोकरी में
कोई
तरकी नही हो रही है
सब यत्न कर लिए तो उसे सिद्ध किया हुआ एक
गोमती चक्र रोजाना शिव लिंग पर चढ़ाना चाहिए
ऐसा इक्कीस दिन लगातार करने पर
नोकरी में बन रही कोई
भी अड़चन समाप्त हो जाएगी चाहे
प्रमोशन हो या नोकरी न मिल रही हो
5. अगर पति पत्नी में रोजाना कोई लड़ाई
होती हो या झगड़ा इतना बड़ गया हो कि बात तलाक
तक पहुच गयी हो तो ऐसे में तीन
सिद्ध किये हुए गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण में
हलु बलजाद कहकर फेकं दें ऐसा हफ्ते में तीन
बार करे परेशानी कम हो जाएगी
6. अगर संतान कि प्राप्ति में किसी तरह
की कोई बाधा आ रही हो तो यह
प्रयोग अवश्य ही करे पाँच सिद्ध
गोमती चक्र लेकर
किसी नदी या तालाब में पाँच बार यह
मन्त्र बोल कर विसर्जित कर दे तो संतान
की बाधा समाप्त हो जाएगी मन्त्र इस
प्रकार है हिलि हिलि मिलि मिलि चिलि चिलि हुक
7. अगर किसी ओरत का गर्भ बार बार गिर
रहा हो तो उसे चाहिए की सिद्ध
दो गोमती चक्र लाल कपड़े में बांध कर अपने सोने
वाले कमरे में कही लटका दे समस्या से निजात मिल
जाएगी
8. अगर किसी के शत्रु बढ़ गये हो तो सिद्ध
तीन गोमती चक्र ले कर उस पर शत्रु
का नाम लिख कर
तीनो गोमती चक्रो को कही वीरानी जगह
में गाड़ दे तो शत्रु से निजात मिलेगी
9. अगर किसी को कोट कचहरी के
चक्र पड रहे हो तो उसे सिद्ध दो गोमती चक्र
लेकर अपने घर से निकलते समय अपने दाए पांव के निचे रख कर
ऊपर से पांव रख कर कोट जाने से समस्या कम
हो जायेगी
10. अगर किसी का भाग्य उदय न
हो रहा हो तो उसे सिद्ध तीन
गोमती चक्र का चूर्ण बना कर शुभ महूर्त में अपने
घर के बाहर बिखेर देने से दुर्भाग्य समाप्त हो जाता है
11. राज्य में सम्मान की खातिर सिद्ध
दो गोमती चक्र को किसी शुभ महूर्त में
किसी ब्राह्मण को दान दे व् साथ में उसे भोजन
अवश्य ही करवे राज्य संबंधी कोई
भी समस्या हो समाप्त हो जायेगी
12. अगर किसी पर कोई किया कराये का असर है
तो उसे सिद्ध चार गोमती चक्र अपने सर से वार कर
चारो दिशाओ में फ़ेंक दे दोष समाप्त हो जायेगा यह कार्य बुध वार
को करे पाँच बुध वार लगातार
13 अगर किसी बच्चे को नजर
जल्दी लगती हो तो उसे सिद्ध
गोमती चक्र चांदी में जड़वा कर पहना दे
नजर दोष से मुक्ति मिलेगी व वो सवस्थ
भी रहेग
14 अगर किसी प्रकार की धन
की समस्या बार बार आ रही है तो ऐसे
में पाँच गोमती चक्र ले कर किसी शुभ
महूर्त में
माँ लक्ष्मी जी की फ़ोटो के
आगे रख कर रोजाना पूजन करे धन
की समस्या समाप्त हो जाएगी व निरंतर
उनती होती रहेगी
15. व्यापर स्थान पर ग्यारा गोमती चक्र लाल कपड़े
में बांध कर धन रखने वाले स्थान पर रख दे तो व्यापर में
बढ़ोतरी होती जाएगी यह
साल में दो बार करे शुभ महूर्त में व पुराने
वाली पोटली को जल परवाह कर दे.

X